Fake Notes छापने वाले संसाधन उपलब्ध करवाने का आरोपी रामानंद पारीक व 20 वर्ष से फरार विकास गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
AddText 01 03 07.12.30 e1704363661348

Fake Notes छापने वाले संसाधन उपलब्ध करवाने का आरोपी रामानंद पारीक उर्फ रामावतार गिरफ्तार

झुन्झुनू। देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन व शिवरतन गोदारा आर . पी . एस . वृताधिकरी वृत चिड़ावा के निकट सुपरविजन में विनोद सामरिया पु . नि थानाधिकारी चिड़ाया मय थाना टीम द्वारा Fake Notes छापने के संसाधन व नकली नोटो को बीकानेर में खपाने के आरोपी रामानंद पारीक ऊर्फ रामावतार को गिरफतार किया गया।

aanchalikkhabre.jpg Devendra Kumar Bishnoi

घटना विवरण दिनांक 15.12.23 को शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी डीएसटी टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा कि सूचना पर आरोपी अमित पुत्र हवासिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी कुल्हहियो का बास थाना पिलानी जिला झुन्झुनू को 22 नकली कुटरचित करेन्सी 500-500 के नोट सहित पिलानी बाईपास चिड़ावा से गिरफ्तार किया जाकर थाना चिडावा पर अभियोग संख्या 502/2023 धारा 489 क , 489 ख 489 ग आदस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- पुलिस द्वारा आरोपी अमित से नकली नोटो के संबंधमें गहनता से अनुसंधान किया गया । जिस पर कड़ी से कड़ी जोड़कर Fake Notes छापने की गैंग का पर्दाफाश करते हुये गैंग के मुख्य सरगना सहित 03 आरोपीगण को जयपुर से दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ दिनांक 17.12.23 को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगण की पूछताछ के आधार पर गैंग को Fake Notes छापने के संसाधन उपलब्ध करवाने व नकली नोटो को बीकानेर में खपाने वाले आरोपी रामानंद पारीक ऊर्फ रामावतार को टीम द्वारा दिनांक 02.01.2024 को बीकानेर से दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ आज दिनांक 03.01.24 को गिरफतार किया गया ।

आरोपी से गहन अनुसंधान जारी है । गठित टीम विनोद सामरिया पु ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा । रोहिताश सउनि पुलिस थाना चिड़ाया । वीरेन्द्र सिंह कानि 449 पुलिस थाना चिड़ावा योगेन्द्र कुमार कानि 975 पुलिस थाना चिड़ावा । जगदीप कानि 933 पुलिस थाना चिड़ावा सुरेन्द्र कुमार कानि 354 पुलिस थाना चिड़ावा पूर्व में गिरफतार शुदा आरोपीगण

20 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी विकास पुत्र मन्दरूप जाति जाट उम्र 39 साल निवासी किढवाना थाना सूरजगढ को गिरफ्तार किया गया

AddText 01 03 07.12.30 1 e1704363788292

शुभम जागिड़ पुत्र मुकेश जागिड़ जाति जागिड़ उम्र 26 साल निवासी जुडानिया थाना मण्डेला जिला झुन्झुनू राज ० सुरेन्द्र कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद जाति कुमावत उम्र 41 साल निवासी सेक्टर न ० 23 मकान नम्बर 57 चौपासनी हाउसीग बोर्ड पाल रोड जोधपुर पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर जिला जोधपुर राज हिमाशु सौलंकी पुत्र हरीसिंह जति रावणा राजपूत उम्र 31 साल निवासी रामापीर कॉलोनी रातानाड़ा जोधपुर पुलिस थाना रातानाडा जिला जोधपुर राज ०गिरफतार शुदा आरोपी रामानंद पारीक ऊर्फ रामावतार पुत्र शंकरलाल जाति ब्राहमण उम्र 45 साल निवासी वार्ड न ० 17 मैरु मौहल्ला खाजुवाला पुलिस थाना खाजुवाला

जिला बीकानेर राज ०झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार , गिरधारीलाल शर्मा RPS , अति . पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व शिवरतन गोदारा RPS वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा 20 वर्षो से फरार स्थाई वारण्टी विकास को किया गिरफ्तार ।

पुलिस कार्यवाही : – दिनांक 02-01-2024 को पुलिस थाना सूरजगढ पर गठीत टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पिलानी के प्रकरण संख्या 108/2004 में 20 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी विकास पुत्र मन्दरूप जाति जाट उम्र 39 साल निवासी किढवाना थाना सूरजगढ को गिरफ्तार किया गया । गठित टीम : भजनाराम उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ़ । राजेश कुमार एचसी 2532 पुलिस थाना सूरजगढ़ ।

योगेश कुमार कानि . 329 पुलिस थाना सूरजगढ़ । अरविन्द कानि 1005 पुलिस थाना सूरजगढ़ ।गिरफतार वारण्टी : विकास पुत्र मन्दरूप जाति जाट उम्र 39 साल निवासी किदवाना थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनू ।

 

चंद्रकांत बंका,झुन्झुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchlaikkhabre

Twitter:@Aanchlikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Dr. Devendra Singh Basera का भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी के सदस्य के रूप में चयनित

Share This Article
Leave a comment