Gaushala में रखें तिरपाल और अलाव की व्यवस्था : एस डीएम 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Gaushala

Gaushala में गौवंश संरक्षण के बेहतर इंतजाम करें

मऊ चित्रकूट  लगातार बढ़ रही ठण्ड को देखते हुए Gaushala में गौवंश संरक्षण के बेहतर इंतजाम को लेकर बुधवार को मऊ के उप जिलाधिकारी ने बैठक ली। जिसमें सभी Gaushala में तिरपाल की व्यवस्था करने के साथ अलाव जलवाने के निर्देश दिए।
मऊ ब्लाक सभागार में हुई बैठक में एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 56 ग्राम पंचायतों में Gaushala में गौवंश संरक्षण सही तरीके से किया जाए।
खासतौर से ठण्ड के मौसम को देखते हुए तिरपाल एवं शेड की स्थिति सही होनी चाहिए। साथ ही भूसा एवं पेयजल के समुचित इंतजाम होने चाहिए। इसके अलावा Gaushala में अलाव भी जलाए जाएं।
बारिश होने की स्थिति में गौवंश के रहने वाले स्थान में पानी नहीं भरा रहना चाहिए। गौवंश को सूखा पुआल न खिलाएं, भूसा खिलाएं। साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। Gaushala में रजिस्टर होना चाहिए ताकि अधिकारियों के निरीक्षण के समय गौवंश की संख्या के सम्बन्ध में वास्तवित जानकारी प्राप्त हो सके।

रास्ते में घूम रहे गौवंश को Gaushala में संरक्षित किया जाए

रास्ते में घूम रहे गौवंश को Gaushala में संरक्षित किया जाए। यदि कोई मवेशी पालक दूध निकालने के बाद अपने मवेशी को अन्ना छोड़ देता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और जुर्माना लगाया जाए।
Gaushala
खण्ड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के कार्य में प्रगति लाएं। साथ ही Gaushala में विशेष ध्यान दिया जाए। मवेशियों के बीमार होने पर पशु चिकित्सक को सूचित किया जाए ताकि विभागीय टीम मौके पर जाकर बीमार गौवंश का इलाज कर सके।
इस मौके पर पशु चिकित्सक रवि कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभात कुमार पाण्डेय सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
 अश्विनी श्रीवास्तव
  आंचलिक खबरे
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment