Bhitarwar: खाली घर का ताला चटका कर एक लाख रुपए की चोरी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Bhitarwar: खाली घर का ताला चटका कर एक लाख रुपए की चोरी

अज्ञात चोरों के खिलाफ Bhitarwar Police ने किया मामला दर्ज

Bhitarwar। नगर के वार्ड क्रमांक 9 श्री राम कॉलोनी में गुरुवार और शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने सूने घर के ताले चटका कर कमरे में रखें सोने चांदी के आभूषण, कपड़ा लत्ता और नगदी ले उड़े। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश सक्रियता पूर्वक शुरू करदी है।
    मिली जानकारी के अनुसार Bhitarwar नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित श्री राम कॉलोनी में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के उद्देश्य से लाल सिंह रावत के मकान में निवासरत शिवपुरी जिले के कांकर गांव निवासी अरुण शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा के यहां गुरुवार और शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने में दरवाजे का ताला लटका कर उसे समय चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जब वह पत्नी और बच्चों के सहित शुक्रवार की दोपहर शिवपुरी जिले के रन्नौद स्थित अपने मम्मीया ससुर के यहां आयोजित रामायण पाठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर का बाहर से ताला लगाकर गया हुआ था।
Bhitarwar: खाली घर का ताला चटका कर एक लाख रुपए की चोरी
Bhitarwar: खाली घर का ताला चटका कर एक लाख रुपए की चोरी
इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर को सूना देखकर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अंदर कमरे का भी ताला चटका कर कमरे के अंदर रखी कान की झुमकी, सुई धागा, तीन से चार ग्राम वजन की बच्चों की चेन आदि स्वर्ण आभूषण के साथ चांदी की तीन चूड़ी, एक जोड़ी पायल, 4 से 5 जोड़ी चांदी के बिछिया, सिम सहित पुराना मोबाइल और 4 से ₹5000 की नगदी ले गए।
इस प्रकार अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग एक लाख रुपए से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं पीड़ित व्यक्ति को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शुक्रवार की दोपहर चोरी की घटना की जानकारी दी तो वह देर शाम को परिवार सहित वापस लौट कर आया और उसने इसकी सूचना Bhitarwar पुलिस को दी। वहीं थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और अज्ञात चोरों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस की टीम लगाई।
थाना प्रभारी श्री चौहान के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह, जयवीर जाट, दिनेश यादव आदि Bhitarwar पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की तलाश की तो दो युवको के द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की रात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उपरोक्त चोरों को तलाश करने में जुट गई है तो वही ग्वालियर से थाना प्रभारी चौहान के मार्गदर्शन में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है। वहीं उक्त मामले में थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं जिसमें दो युवक चोरी करके नहर की साइट मैं भागे हैं उनकी पहचान की जा रही है जल्दी ही चोरों को पड़कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment