Shekhawati में नहर के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में बैठक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Shekhawati में नहर के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में बैठक

अब जल्द से जल्द Shekhawati को उसके हक का पानी मिलेगा

Shekhawati में हथिनीकुंड बैराज से यमुना का पानी सिंचाई के लिए लाने के लिए दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीटिंग ली है। राजस्थान के Shekhawati में हथिनीकुंड बैराज से झुंझुनू सहित Shekhawati में सिंचाई के पानी के लिए लंबे समय से युवाओं द्वारा जनसंकल्प अभियान चलाया जा रहा था और शेखावाटी जल क्रांति सेना के संयोजक भरत बेनीवाल द्वारा आंदोलन और जन जागरण चलाकर अधिकारियों, राजनेताओं को ज्ञापन दिए जा रहे थे और धरने दिए जा रहे थे।

Shekhawati में नहर के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में बैठक

शनिवार सुबह ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भरत बेनीवाल ने दिल्ली में मुलाकात की थी और एक माह पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की थी। शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग कर राजस्थान के Shekhawati के तीनों जिलों को उनके हक का पानी मिले इसके लिए समझौता हुआ है और नई डीपीआर बनने पर सहमति बनी है।

बेनीवाल ने बताया अब जल्द से जल्द Shekhawati को उसके हक का पानी मिले जिससे वर्षों पुरानी चल रही नहर की मांग को पूरा किया जा सके और आमजन को राहत मिले। जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक हमारा जनसंकल्प अभियान जारी रहेगा

 

झुंझुनू (संजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े: भितरवार में Food & Drug Department Department की Raid

Share This Article
Leave a comment