मनेंद्रगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी Ishaq Khan शहद प्रेमी है
मनेंद्रगढ़ । जिला मुख्यालय के नगर पालिका जल शाखा में सीएमओ के द्वारा कराया गया नया कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि मनेंद्रगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी Ishaq Khan शहद के इतने प्रेमी है कि शहर के स्वाद के आगे उनको शहर वासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तक याद नहीं रही बताया जा रहा है कि जलापूर्ति शाखा में मधुमक्खियां का कई वर्षों से डेरा जमा हुआ है।
विगत कुछ वर्ष पहले मधुमक्खियां के साथ छेड़छाड़ करने पर शहर वासियों को भारी पड़ गया था मधुमक्खियां के हमले से कई शहर वासी जख्मी हुए थे इसके बाद काफी समय से मधुमक्खियां के साथ किसी भी तरह की विभागीय छेड़खानी नहीं की गई लेकिन वर्तमान में लगभग 3 वर्ष से मुख्य नगर पालिका अधिकारी Ishaq Khan पदस्थ हुए तब से सीएमओ को मधुमक्खियां के साथ छेड़खानी करके उनके शहर का स्वाद चखना काफी रास आने लगा और इनके द्वारा जल शाखा की टंकियों में खुलेआम बिना लोगों के जान माल की सुरक्षा किए बगैर शहद तोड़ने के लिए कुछ लोगों को पानी टंकी के ऊपर बिना सुरक्षा के चढ़ा दिया गया और फिर जल शाखा में लगी मधुमक्खियां के छात्रों के साथ संबंधित व्यक्तियों के द्वारा छेड़खानी कर सीएमओ के लिए शहद निकाला जाने लगा |
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग मुख्य नगर पालिका अधिकारी Ishaq Khan की इस लापरवाही की निंदा कर रहे हैं वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह अधिकारी पर उच्च अधिकारी कब कार्रवाई करते हैं या फिर इसी तरह फिर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के लिए छूट दी जाती रहेगी।
आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre