भितरवार में बड़े स्तर पर नकली और मिलावटी Milk Products का कारोबार तेज गति से चल रहा
भितरवार। प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर नकली और मिलावटी Food Items का कारोबार तेज गति से चल रहा है। जिसको लेकर पिछले दिनों ग्वालियर उच्च न्यायालय द्वारा अपनी नाराजगी जाहिर की गई जिस पर संभाग आयुक्त सिंह के निर्देश पर पूरे जिले भर में नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों के क्रय विक्रय को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को भितरवार नगर में भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में भोपाल और ग्वालियर से आए खाद औषधि नियंत्रक निरीक्षक साधना सक्सेना, राजेश गुप्ता, दिनेश कुमार निम आदि की टीम द्वारा संयुक्त रूप से Food Items विक्रेताओं और दुग्ध डेयरी संचालकों के यहां छापामार कार्यवाही की इस दौरान दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए साथी Food Items विक्रय का लाइसेंस न मिलने की स्थिति में एक दुग्ध डेयरी और एक मिष्ठान भंडार को तहसीलदार द्वारा शील्ड करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर के Food Items विक्रेता होटल और परचून की दुकान के संचालकों में हड़कंप मचा रहा और पूरे दिन मार्केट बंद रहा। कई देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान समय से पहले ही बंद करके भाग गए।

शनिवार की दोपहर भितरवार प्रशासन के मार्गदर्शन में भोपाल और ग्वालियर से आए Food Drug Department की टीम द्वारा छापा मार कार्रवाई करते हुए जय मां शीतला Milk Dairy के यहां से घी, मावा और दही के सील बंद नमूने लिए गए। इसी प्रकार तहसील गेट क्रमांक 2 पर स्थित बंसल भोजनालय से दूध, पनीर और दही के नमूने लिए गए तो वहीं नया बस स्टैंड करहिया रोड पर संचारित धूमेश्वर मिष्ठान भंडार के यहां से मिल्क केक के नमूने लिए गए। उपरोक्त लिए गए नमूनों को नास्ति बंद कर टीम द्वारा खाद्य औषधि विभाग की लैबोरेट्री भोपाल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
Food Security का लाइसेंस न मिलने पर एक मिष्ठान भंडार और Milk Dairy की गई शील्ड
भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में Food Drug Department की टीम द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका के साथ की गई कार्रवाई के दौरान जय मां शीतला Milk Dairy के यहां जब उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा नगरीय निकाय और खाद्य औषधि विभाग के रजिस्ट्रेशन के संबंध में पूछा गया तो डेयरी संचालक गिर्राज बघेल रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका तो वहीं नए बस स्टैंड पर संचालित धूमेश्वर मिष्ठान भंडार का संचालक नरेश गुप्ता भी किसी भी प्रकार का दुकान के संचालन संबंधी रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका जिस पर एसडीएम श्री सिंह के निर्देश पर तहसीलदार धीरज सिंह परिहार द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई।
साथ ही Food Drug Department के निरीक्षक दल द्वारा सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ विक्रेता दुकानदारों को हिदायत देते हुए निर्देश दिए कि जिन दुकानदारों के द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रय संबंधी लाइसेंस नहीं है वह तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन कर ले तभी खाद्य पदार्थों का विक्रय करें। द्वारा नगर बग़ैर रजिस्ट्रेशन के कोई भी दुकानदार खाद्य पदार्थों का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराकर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
दिन भर दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप
जैसे ही डबरा से Food Drug Department की टीम भितरवार के लिए निकली तो किराना,होटल और Milk Dairy संचालकों के विश्वत सूत्रों के माध्यम से टीम के नगर में आने की सूचना आग की तरह नगर में फैल गई, जिसके चलते उपरोक्त दुकानदार अपनी ग्राहकी को छोड़कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए।
जिसके चलते दिन भर उपरोक्त कारोबारी टीम के जाने के इंतजार में जुटे रहे और देर शाम तक जब टीम भितरवार में कार्रवाई में जुटी रही तो दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अधिकतर दुकानदार टीम के आने की सूचना पर अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए थे वह द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को खोलना नहीं आए।
इनका कहना है, नियमित रूप से खाद्य पदार्थों में मिलावट की मिल रही शिकायतों के आधार पर संभाग आयुक्त और कलेक्टर महोदय के निर्देशन और मार्गदर्शन में मिलावट को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में भितरवार में तीन जगह दुग्ध उत्पादों के नमूने लिए हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन न मिलने पर 2 प्रतिष्ठान शील्ड करने की कार्रवाई की गई है। देवकीनंदन सिंह एसडीएम भितरवार
के के शर्मा ब्यूरो ग्वालियर
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre