जिला कटनी – कलेक्ट्रेट सभागार मे शनिवार को सिटी बस संचालन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कटनी मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति रहे।
बैठक के दौरान सिटी बस योजना विभिन्न क्लस्टरों के तहत संचालित की जाने वाली बसों के रूट का चयन किया जाकर अनुबंध अनुरूप अन्य बसों के शीध्र संचालन के निर्देश नियुक्त एजेंसी को निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कटनी से अन्य शहरों को जोडने वाली इन्ट्रा सिटी बसों हेतु एग्रीमेंट अनुसार शीध्र कार्यवाही करनें। इंटर सिटी योजना अंतर्गत शहर मे चलने वाली बसों एवं कटनी सिटी में चलने वाली बसों के साथ ही कटनी से आसपास के क्षेत्रों रीठी,कैमार आदि क्षेत्रों को जोडने वाली बसों के रूट के निर्धारण के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य अवकाश जायसवाल, डॉ रमेश सोनी, पार्षद शिब्बू साहू सहित सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, रंगलाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित रहे।