Bhitarwar Police ने 15 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को धर दबोचा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Bhitarwar Police ने 15 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
Bhitarwar News: जैसा कि देखा जाए तो लोकसभा के आम चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसका कड़ाई से पालन कराने एवं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने की जिम्मेदारी Police प्रशासन के कंधों पर आ गई है।
Bhitarwar Police ने 15 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

इनामी बदमाश पर 2008 में बांसौंडी गांव में हुई हत्या सहित और अपराध दर्ज है

इसी को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर Police अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में फरारी, इनामी बदमाशों तथा बारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 16 मार्च 2024 को अतिरिक्त Police अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा को जरिए मुखबर के सूचना लगी की 15 साल पुराने हत्या के प्रकरण में फरार 30 हजार रुपए का इनामी बदमाश हथियार लिए हुए पवाया गांव स्थित सिंध नदी की तरफ देखा गया है।
Bhitarwar Police ने 15 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
उक्त सूचना पर Police अधीक्षक ग्वालियर को अवगत कराया गया तथा उक्त सूचना पर अतिरिक्त Police अधीक्षक ग्रामीण को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि भितरवार पुलिस बल की टीम बनाकर फरार इनामी आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए गए।

सर्चिंग अभियान के तहत बदमाश को धरदबोचा

वरिष्ठ Police अधिकारियों के निर्देशों के पर पालन में अतिरिक्त Police अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा एवं भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच गेम कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में भितरवार नगर निरीक्षक थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी वह थाना बल्कि टीम के साथ मुखबर के बताएं स्थान के लिए रवाना किया गया।
Police की टीम ने शनिवार की रात्रि के समय पैदल- पैदल सिंध नदी की तरफ गई और टोर्च की रोशनी से 15 साल पुरानी हत्या के मामले में फरार चल रहे 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया। तभी पुलिस की टीम को टोर्च की रोशनी में एक व्यक्ति देखा जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश में लग गया।
जिसे Police Team द्वारा चिल्लाकर भागने से रोका तो वह ऊबड़-खाबड़ पत्थर की चट्टानों के पीछे छुपकर भागने लगा। तभी पुलिस की टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि उसे चारों तरफ से घेर लिया गया है जिस पर बदमाश ने कहा कि मेरे पास आए तो फायर कर दूंगा। तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी टीम के साथ उक्त बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए बदमाश का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बताया और निवासी ग्राम बांसौडी थाना भितरवार बताया। वहीं तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा मिला। जिस पर थाना भितरवार पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
थाना भितरवार Police द्वारा 15 साल पुराने हत्या के अपराध में फरार इनामी बदमाश   आरोपी  को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फरारी इनामी बदमाश द्वारा वर्ष 2008 में बासोंडी गांव में हुई निर्मम हत्या सहित, डकैती लूट जैसे 07 गंभीर अपराधों में फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

निम्न Police कार्यकर्ताओं ने पकड़ने में सराहनीय भूमिका निभाई

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व मे थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, आरक्षक गौरव सेंगर, भूपेंद्र श्रीवास्तव, शिवराज सिंह धाकड़, आरक्षक चालक सुनील पचौरी, सोनू शर्मा ए कम्पनी 13 वी वाहिनी ग्वालियर की सराहनीय भूमिका रही। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर क्षेत्र में भी पुलिस की इस कार्रवाई से सभी जगह प्रशंसा हो रही है।
के के शर्मा ब्यूरो भितरवार 
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment