बैरसिया सॉल्यूशन हब का हुआ शुभारंभ, बनाए जाएंगे किसान सभा एप कार्ड-आँचलिक ख़बरें- जीतेन्द्र सेन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 277

 

बैरसिया सलूशन हब का शुभारंभ विधायक विष्णु खत्री के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में किसान सभा ऐप कार्ड के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैरसिया सॉल्यूशन हब के संचालक मोहित गुप्ता तथा बैरसिया तहसील चैनल पार्टनर मां दुर्गा इंटरप्राइजेज रेंज चौराहा मनीष साहू राजेंद्र साहू के माध्यम से किसान सभा एप के कार्ड बनाए जाएंगे। किसान सभा ऐप योजना भारतीय किसानों की जरूरतों को देखते हुए (CSIR), भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया मोबाइल ऐप है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को किफ़ायती और सही समय पर सहायता प्रदान करना है। जिससे किसानों की आय दुगनी की जा सके तथा भारतीय किसानों को स्वावलंबित बनाया जा सके। ऐप किसानों, ट्रांसपोर्टरों, मंडी डीलरों, ग्राहकों, कोल्ड स्टोरेज, कीटनाशक दवाओं के विक्रेता, उर्वरकों/खादों के विक्रेता, बड़े खुदरा दूकानदारों, ऑनलाइन स्टोर, संस्थागत खरीदारों एवं अन्य संबन्धित सेवाओं को एक दूसरे से जोड़ता है।

Share This Article
Leave a Comment