Temprature में लगातार गिरावट से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Temprature में लगातार गिरावट से कड़ाके की सर्दी
Temprature में लगातार गिरावट से कड़ाके की सर्दी

न्यूनतम Temprature के चलते कड़ाके की सर्दी में लोग अलाव को ले रहे सहारा

भितरवार। Temprature में लगातार गिरावट से अब खड़के की सर्दी का दौरा शुरू हो गया है। न्यूनतम Temprature 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने से सुबह पेड़ों के पत्तों पर उसकी बने जमी नजर आ रही है। शनिवार को तेज सर्दी से दिनभर लोग ठिठुरते रहे। जहां पहले घने कोहरे की दस्तक दिखाई दी तो लोगों को कोहरा हटते ही आशा जागी की सर्दी से आज कुछ राहत मिलेगी लेकिन कोहरा हटते ही चली शीत लहर के बीच भास्कर भगवान भी दिन भर रूठे हुए नजर आए।

Temprature में लगातार गिरावट से कड़ाके की सर्दी
Temprature में लगातार गिरावट से कड़ाके की सर्दी

जिससे लोग दिनभर कडाके की सर्दी और शीत लहर से ठिठुरते हुए लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अपना सहारा अलावो को बनाया। इस गिरते Temprature में सर्दी के दौरान भितरवार नगर के पूरे बाजार में लोगों की दुकानों से लेकर घरों के दरवाजों पर जगह-जगह महिला और पुरुषों की अलग-अलग टोलियां अलाव जलाकर तापने में लगे रहे। वही कड़ाके की सर्दी के कारण किसानों को भी अब चना, मटर, सरसों, मसूर आदि दलहनी और तिलहनी रवि सीजन की फसलों के अलावा सब्जी की फसलों पर भी पाला पड़ने का अंदेशा सताने लगा है। जिसको लेकर किसान काफी चिंतित और परेशान है।

शुक्रवार को कुछ मौसम से लोगों को राहत मिली थी लेकिन शनिवार की सुबह जब लोग रोजाना की तरह सोकर जागे तो सड़कों पर एक बार फिर घने कोहरे की चादर छाई हुई दिखाई दी। जिससे कुछ दूरी पर भी लोग स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। कोहरे के कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की जहां रफ्तार थमी हुई दिखाई दी तो वही वाहनों की हेडलाइटे भी हल्की चमकती दिखाई दी। शुक्रवार की रात के बाद शनिवार को अचानक छाए घने कोहरे व शीतलहर के चलते लोग देरी से घरों से निकले।

तो वहीं खुले में निकले लोग जगह-जगह अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए जिसके कारण लोगों को घर के अंदर भी कड़ाके की सर्दी के कारण चैन नहीं मिल रहा था जिसके कारण लोगों ने घरों और घरों के दरवाजों पर जगह-जगह अलाव जलाए तो बाजार में भी दुकानदार कड़ाके की सर्दी से ठिठुरते और सिकुड़ते हुए अलाव जलाकर ग्राहकों का आने का इंतजार करते रहे लेकिन सर्दी के कारण कमतर ही लोग बाजार में आए जिसके कारण दुकानदार कड़ाके की सर्दी के बीच बाजार काम चलने से मायूस नजर आए।

पिछले चार-पांच रोज से सर्दी का सितम पूरे अंचल में बना हुआ है, शनिवार को दिनभर भास्कर भगवान के दर्शन लोगों को नहीं हुए तो सुबह के समय छाए घने कोहरे और चली शीतलहर से शनिवार का दिन पूरा दिन कोल्ड डे के रूप में देखा गया जिसके कारण किसानों को दलहनी और तिलहनी फसलों के साथ – साथ विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसलों पर पाला पड़ने का अंदेशा भी सताने लगा है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसान काफी परेशान और चिंतित हैं।

Temprature में आ रही निरंतर गिरावट के कारण संपन्न लोग अपने घरों में हीटर रूम हीटर लगाकर सर्दी से बचाव कर रहे

Temprature में आ रही निरंतर गिरावट और चल रही शीत लहर के कारण संपन्न लोग अपने घरों में हीटर रूम हीटर लगाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं तो रोजमर्रा की मेहनत मजदूरी करने वाले लोग मजबूरी बस घरों से अपने काम धंधे पर निकल रहे हैं तो वह ऊनी कपड़ों में भी सर्दी से अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

जिसके कारण ऊनी कपड़ों के साथ लोगों को कोल्ड डे का सामना अलाव जलाकर करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आरा मशीनों पर लकड़ी की मांग कड़ाके की सर्दी के साथ बढ़ना शुरू हो गई है, वहीं आरा मशीनों पर खरीदारों की भीड़ लगना चालू हो गई है। तो मौके का फायदा उठाते हुए आरा मशीन संचालकों ने भी लकड़ी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन लोगों को महंगे दामों पर भी सर्दी से बचने के लिए लकड़ी खरीदना पड़ रही है।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Barwah Police की अवैध हथियार लेकर घूमने एवम् मोटर सायकल चोरी करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Share This Article
Leave a comment