Barwah Police ने अवैध हथियार लेकर घुमने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो बदमाशो को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की
अवैध हथियार लेकर घुमने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो बदमाशो को पकड़ने में Barwah Police ने बड़ी सफलता हासिल की|यही आरोपीयो ने शुक्रवार दोपहर में घर के बाहर ओटले पर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से चैन छिनने का प्रयास भी किया था।
शनिवार को प्रेस वार्ता में टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुखबिर से सुचना मिली थी कि दशहरा मैदान ग्रिड के पास एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगो को देशी कट्टे की नोक पर डरा धमका रहा है|
तुरंत ही Barwah Police टीम को रवाना किया गया|मोके पर बदमाश तो नही मिला था,लेकिन पुलिस टीम तलाश करते हुए चोरल नदी पुलिया के पास एक व्यक्ति को लोगो से बहस करते हुए देखा तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा था|
Barwah Police टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बंटी उर्फ़ हिमांशु पिता घनश्याम तोमर (20) बताया| तलाशी करने पर बंटी की लोवर की बाई तरफ एक 12 बोर देशी कट्टा एवं दाहिने की जेब से एक जिंदा कारतुस निकला| लायसेंस का पूछा तो नही होना बताया गया| बंटी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया|
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया| रात्री में आरोपी बंटी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने एक बाइक चोरी करना भी कबूल किया|आरोपी ने अपने साथी नाबालिग लडके के साथ 10 दिन पहले ग्राम मनिहार से एक मोटर सायकल चोरी करना बताया|
साथी दोस्त के घर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की| Barwah Police इस कार्यवाही में टीआई प्रीतम सिंह एवं एसआई मोहर सिंह बघेल,एएसआई कालूराम बदनावरे,एएसआई कपिल अहिरवार,एएसआई योगेश शिंदे,प्रधान आरक्षक मुकेश तिरोले,आरक्षक
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Vehicle Checking Campaign पुलिस द्वारा चलाया गया