Delhi Government की झांकियों को 26 जनवरी की परेड में जगह नहीं दी जा रही:सौरभ भारद्वाज

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Delhi Government की झांकियो को परेड में जगह नही दी जा रही
Delhi Government की झांकियो को परेड में जगह नही दी जा रही

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि Delhi Government की झांकियो को 26जनवरी की परेड में जगह नही दी जा रही

दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह बेहद ही अफसोजनक बात है, कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में Delhi Government की झांकियों के संबंध में दिए जाने वाले प्रस्ताव को ठुकरा रही है।

DelhiGovernment की झांकियो को परेड में जगह नही दी जा रही
Delhi Government की झांकियो को परेड में जगह नही दी जा रही

उन्होंने कहा कि दिल्ली इस देश की राजधानी है और यह सभी झांकियां दिल्ली में ही निकाली जाती हैं और बड़े ही आश्चर्य की बात है, कि दिल्ली की झांकियों को ही इस 26 जनवरी की परेड में पिछले 3 साल से जगह नहीं दी जा रही है I

पिछले 3 साल में Delhi Government की ओर से दिए गए प्रस्तावों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सन 2022 में हमने रिजॉल्व-75 नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था, इसी प्रकार से 2023 में हमने नारी शक्ति नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था और इस बार 2024 की झांकी परेड के लिए हमने विकसित भारत नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था। लगातार पिछले 3 साल से केंद्र सरकार हमारे, Delhi Government की 26 जनवरी की परेड झांकी में शामिल होने के, प्रस्तावों को नकारती आ रही है, ठुकरा रही है।

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि केंद्र शासित भाजपा सरकार का यह दोहरा चरित्र समझ के बिल्कुल पर है, कि एक तरफ तो भाजपा नेता जनता के बीच इस बात को कह रहे हैं, कि किसी की झांकी का स्वीकृत होना उसके विषय पर निर्भर करता है और दूसरी तरफ सभी राज्यों को झांकी तैयार करने हेतु जो विषय दिया जाता है वह केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि जब विषय केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है और सभी राज्य उस विषय के अनुसार ही अपनी झांकियां की तैयारी करते हैं, साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा यदि इन झांकियां में कुछ बदलाव करने, कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिए जाते हैं, तो राज्य केंद्र सरकार के आदेश अनुसार वह परिवर्तन भी कर लेते हैं, तो फिर किस आधार पर भाजपा के नेता इस बात को कह रहे हैं की झांकियों की स्वीकृति तो उसके विषय पर निर्भर करती है।

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस झांकी परेड के संबंध में यह बात तो कतई नहीं कहीं जा सकती, कि इन झांकियों का बनाना कोई प्रतियोगिता है। क्योंकि झांकी बनाने के लिए विषय तो केंद्र सरकार की ओर से ही मिलता है और उस विषय के अनुसार ही सभी राज्य अपनी अपनी झांकियां तैयार करते हैं।

यदि केंद्र सरकार के कुछ और भी सुझाव होते तो Delhi Government उन सुझाव पर भी अवश्य विचार करती

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने भी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय के अनुसार ही अपना झांकी का प्रस्ताव तैयार किया था और हमारे प्रस्ताव के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से कुछ बदलाव के सुझाव आए थे, जिसको हमने स्वीकार भी कर लिया था और यदि केंद्र सरकार के कुछ और भी सुझाव होते तो Delhi Government उन सुझाव पर भी अवश्य विचार करती,

DelhiGovernment की झांकियो को 26 जनवरी परेड में जगह नही
Delhi Government की झांकियो को 26 जनवरी परेड में जगह नही

परंतु यह बड़ा ही दुखद है, कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए विषय पर झांकी का प्रस्ताव तैयार करने और केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए बदलाव को स्वीकृत करने के बावजूद भी Delhi Government की झांकियों को दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की परेड में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया।

2024 में होने वाली 26 जनवरी की परेड के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय “विकसित भारत” के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि विकसित भारत के संबंध में कोई भी राज्य अपनी झांकियां में सामान्यतः क्या विषय वस्तु क्या चीज प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत किस प्रकार से विकसित होता है,

उन्होंने कहा कि भारत अच्छी शिक्षा प्रणाली और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से विकसित होगा। उन्होंने बताया कि Delhi Government ने भी अपने प्रस्ताव में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली की बेहतर शिक्षा प्रणाली हेतु दिल्ली के स्कूलों को रखा था । परंतु उसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने दिल्ली की ओर से झांकी के लिए दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की नियत पर प्रश्न उठाते हुए कहा, कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केवल और केवल आम आदमी पार्टी से बदला लेने की नीयत से इस प्रकार का रवैया अपना रही है। उन्होंने अपनी बात को सत्यापित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार ने सिर्फ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए।

झांकी के प्रस्ताव को अस्वीकार किया है, बल्कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। केंद्र सरकार के इस कृत्य से साफ तौर पर यह समझा जा सकता है, कि दिल्ली और पंजाब की सरकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए झांकी के प्रस्ताव को किसी त्रुटि या कमी के आधार पर नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के प्रति दुर्भावना के आधार पर अस्वीकार किया गया है।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री आतिशी ने Wharton School, University of Pennsylvania के 30 एमबीए स्टूडेंट्स के साथ की चर्चा

Share This Article
Leave a comment