Vehicle Checking Campaign पुलिस द्वारा चलाया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
पुलिस ने चलाया Vehicle Checking Campaign
पुलिस ने चलाया Vehicle Checking Campaign

Vehicle Checking Campaign यातायात के नियमों का पालन कराने  के लिए पुलिस द्वारा चलाया गया

भितरवार। वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले में 52 दिन की विशेष मुहिम चलाई गई है इसी क्रम में उन्होंने सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने और उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने चलाया Vehicle Checking Campaign
पुलिस ने चलाया Vehicle Checking Campaign

इसी के चलते ग्वालियर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा एवं भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइज के परामर्श के आधार पर शुक्रवार को भितरवार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम द्वारा पुलिस थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर Vehicle Checking Campaign चलाया इस दौरान पुलिस के द्वारा अधिकतर वाहन चालकों को वाहन चलाने के नियम और यातायात के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए पांच वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूला।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिले निर्देश के आधार पर थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शुक्रवार को दोपहर भितरवार पुलिस थाने के सामने Vehicle Checking Campaign चलाया गया इस दौरान Vehicle Checking Campaign में जुटे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कई चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन का संचालन करने के साथ बाजार के अंदर धीमी गति से चलाने के के संबंध में जानकारी दी।

Vehicle Checking Campaign के दौरान तीन चार पहिया वाहन चालकों पर आवश्यक दस्तावेज और अन्य खामियां मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई

साथ ही संबंधित भांचालक वहां के साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ पॉल्यूशन का पंजीयन भी साथ में रखें जिससे कि किसी भी घटना दुर्घटना के दौरान होने वाली अशुविधा से बच सकें। Vehicle Checking Campaign के दौरान तीन चार पहिया वाहन चालकों पर आवश्यक दस्तावेज और अन्य खामियां मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई,

इसी प्रकार दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें भी मोटरसाइकिल इत्यादि के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने और हेलमेट लगाकर ही अपने गंतव्य तक निकलने के संबंध में जागरूक किया इस दौरान अत्यधिक तेज गति के अलावा मोटरसाइकिल पर दो से अधिक लोग सवार होकर सफर करते हुए मिले जिस पर दो वाहनों पर चालानी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई।

इसके दौरान पुलिस द्वारा तीन चार पहिया तो दो ,दो पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 2100 रुपए का राजस्व वसूला गया। इस दौरान अधिकतर वाहन चालक पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए गली मोहल्लों के रास्तों से अपने वाहनों को निकालने में मस्कत करते दिखे लेकिन अनभिज्ञ लोग मजबूर होकर पुलिस थाने के सामने से गुजरे और उन्हें वाहन चेकिंग अभियान का सामना करना पड़ा।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – अभिभाषक संघ ने SDM को राजस्व न्यायालय संबंधी प्रकरणों को लेकर दिया ज्ञापन

Share This Article
Leave a comment