रोड़ ठेकेदार ने सड़क बनाने में की लापरवाही आमजन हर रोज परेशान , प्रशासन बना मूकदर्शक-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 04 at 6.51.36 PM 1

झुंझुनू।गुढ़ागौड़जी के निकटवर्ती ग्राम केड से चंवरा कैम्प तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इस सड़क की बार-बार शिकायत करने पर भी इसको ठीक नहीं किया जा रहा है।यह सड़क उबली का बालाजी से ग्राम खटकड़ तक एमजीआर योजना में 2008 में बनी थी।जिसका उबली का बालाजी से ग्राम केड तक कई बार पेचवर्क लग चुके हैं लेकिन केड से खटकड़ तक पिछले12 वर्षो में नई सड़क बनाना तो दूर एक भी पेचवर्क का कार्य भी नहीं किया गया है।

WhatsApp Image 2020 03 04 at 6.51.36 PMजबकि खटकड़ से पणजी का बास तक सड़क बनकर दोबारा टूट चुकी है।केड से चंवरा तक सड़क का 12 किलोमीटर का सफर वाहन द्वारा तय करने में 45 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। इस सड़क में कई बार दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं।वहीं हर समय सड़क पर हादसा होने भय बना रहता है।राहगीरों चलना दूभर हो गया है,साथ ही बाल वाहिनी में स्कूली छात्र-छात्राओं भविष्य भी परिवार वालों को जोखिम भरा लगने के कारण अवसादग्रस्त है।इस ऊबड़ खाबड़ सड़क को जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Share This Article
Leave a Comment