लखीमपुर खीरी के बेहजम एडीओ पंचायत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली मृतक रामचन्द्र बेहजम ब्लाक के एडीओ पंचायत के पद पर नियुक्त थे परिजनों के पता लगने पर घर मे कोहराम मच गया मृतक के पास से एक सूसाइड नोट भी मिला जिसमे सीडीओ के डर का जिक्र था गुस्साए परिजन डीएम और एसपी के मौके पर आने की माग को लेकर परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया था यहाँ तक फांसी के फंदे से भी परिजनों ने मृतक को उतरने नही दिया आखिर मौके पर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुँच कर कर दोषियों के विरूद्ध का आश्वासन दिया परिजनों को समझा बुझा कर लाश उतारा गया और सड़क जाम को हटवाया गया
एडीओ पंचायत ने की आत्महत्या, परिजनों ने सड़क जाम किया-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला
