त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना की सामग्री इंतजाम नहीं?
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत सतना जिले के विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां के सभी 868 मतदान केंद्रों FCमें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान प्रातः 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता पहुंचे मतदान केंद्र पतौरा। मतदान की गति बढ़ाने और मतदाताओं की व्यवस्थित कतार लगाने के दिये निर्देश।सीएमएचओ का दावा की हमने जिला निर्वाचन कार्यालय को दे दी है पूरी सामग्री। उधर जिला निर्वाचन कार्यालय ने कोरोना सामग्री मिलने से किया स्पष्ट इनकार। कहा 15 जून को सामग्री प्रदान करने पत्र लिखा गया था. जानकार सूत्र द्वारा सीएमएचओ कार्यालय से नही मिली सामग्री।
अब बड़ा सवाल ये है कि लाखों की सामग्री कहां गई.