1508 बूथों पर 3076 लगाई जाएगी टीमें
झुंझुनू।जिले में पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को जिले के करीब तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। मंगलवार को इस सम्बंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में आयोजित की गई जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा कर मातहत कर्मियों को निर्देशित किया गया।बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी बच्चों तक कवरेज करने के निर्देश दिये। आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह ने बताया कि इस बार एक ही सुरक्षा चक्र होगा।जिसमें जिले के सभी 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।जिले में 1508 बूथ बनाये गये जिसके 3076 टीमें बनाई जाएंगी।अभियान में शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,आयुर्वेद,पशुपालन,नेहरू युवा केंद्र,एनसीसी का सहयोग लिया जाएगा।