जलजीवन हरियाली,दहेज़ उन्मूलन और शराबबंदी को लेकर आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण में सुपौल डीएम महेंद्र कुमार ने की समीक्षात्मक बैठक।इस बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि उक्त बातों को लेकर राज्यव्यापी आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्रों में पड़नेवाली रोड मैप तैयार कर लिया गया है मुख्य सड़क पर पिपरा सीमा स्थित त्रिवेणीगंज प्रखंड के महेशुआ पंचायत के गम्हरपुर से लेकर अररिया जिला के जेबीसी नहर तक कुल 38 किलोमीटर,खट्टर चौक से प्रतापगंज सीमा तक कुल 18 किलोमीटर और जदिया मुख्य बाज़ार स्थित हनुमान मंदिर से छातापुर सीमा तक कुल 8 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनानी है.साथ ही एक वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा करीब सौ लोगों की मानव श्रृंखला बनाने का निर्देश दिया गया है। समीक्षात्मक बैठक में त्रिवेणीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया,वार्ड सदस्य के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका उपस्थित हुए.इस दौरान आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल और कारगर बनाने के लिए डीएम महेंद्र कुमार ने कई मार्ग निर्देश भी दिए. मौके पर DDC मुकेश कुमार सिन्हा, SDO विनय कुमार सिंह, BDO ममता कुमारी सहित प्रखंड और अनुमंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित दिखे.