चित्रकूट। मऊ मानिकपुर के गौरव और लोकप्रिय कर्मठ और ईमानदार विधायक Avinash Chandra Dwivedi के चुनाव में आने के बाद उनके स्वभाव और उनकी जनता के प्रति सरस व्यवहार की प्रक्रिया से पूरी मऊ मानिकपुर की जनता विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी जी को पसंद करती है।
विधायक Avinash Chandra Dwivedi ने संपर्क मार्ग का उद्घाटन
इसी प्रशंसा के दौर में मानिकपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत निही चरैया जो कि एक घनघोर जंगल की तलहटी में बसा हुआ गांव है। जिसमें विकास की बात तो छोड़ो आदमी भी दस्युओं के साए में कई वर्षों तक इस ग्राम पंचायत में जिए हैं । निही चरैया के ग्राम वासियों का कहना है कि जब से उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई है तब से हमारे क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य जन भलाई के लिए आए हैं ।
भाजपा सरकार के पहले जहां पर गांव के वासी दस्युओं के साए में उनके कहने पर ही जीते थे कोई अपने मन का नहीं कर सकता था । निही चिरैया ग्राम पंचायत तथा उसके अगल-बगल के जंगल के गांव के वासी कहते हैं जब से मऊ मानिकपुर विधायक Avinash Chandra Dwivedi जी अपना दल की पार्टी से विधायक बन करके आए तब से विधायक जी पूरे चित्रकूट जिले के गरीबों से अमीर तक का निमंत्रण नहीं छोड़ते जो भी समस्या लेकर आता है उसका निदान नई न्यायिक प्रक्रिया से करते हैं।
मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत निहीं चरैया की जनता ने मऊ मानिकपुर विधायक को गांव में संपर्क मार्ग का उद्घाटन करने आने पर ग्राम वासियों ने धन्यवाद प्रशंसा पत्र हर्षोल्लास के साथ भेंट किया तथा विधायक जी का आभार बताया कि आपके रहते जंगल में मंगल विकास हो रहा है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre