कोर्ट के आदेश के बाद भी भगवान बुद्ध का चबूतरा तोड़कर समुदायक शौचालय निर्माण करने का लगाया आरोप

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 72733 PM

नरेंद्र शुक्ला
बिलग्राम/ हरदोई

बिलग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ ग्राम पंचायत में देखने को मिला यहा एक दलित व्यक्ति ने अपनी जमीन में पक्का चबूतरा बनाकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की थी गाँव के ही प्रवीण सिंह अम्बरीष सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती राधा सिंह वर्तमान प्रधान मदनपाल राम चन्द्र पुत्र बैजू ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा व चबूतरा तोडकर समुदायिक शौचालय का निर्माण कर रहे है
कोट से मिला है स्थगन आदेश
बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम छिबरामऊ निवासी टेक्चन्द्र पुत्र निशान का प्रवीण सिंह अम्बरीश सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी छिबरामऊ पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती राधा सिंह रामचन्द्र पुत्र बैजू ने टेक्चन्द्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से भगवान बुद्ध का चबूतरा व भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने के प्रयास कर चुके है विवाद आगे न बढ़े विपक्षी जमीन पर कब्जा न करे इसके लिए कोर्ट से स्थगन आदेश मिला है जमीन की यथास्थिति बनाए रखने के लिए कोर्ट ने आदेश पारित किया
सन् 2020 में कार्य रुकवाया गया उसके बाद 23/7/2023 को पुनः कार्य जारी किया गया जबकि कोर्ट से स्टे है और मौके पर प्रवीण सिंह वहाँ कई साथियों के साथ व लेखपाल ( मुकेश) खंड विकास अधिकारी ऑल मोहम्मद काजिमी विवादित स्थल पर पहुंचे जहाँ विपक्षी ने अपना स्टे दिखाया तो लेखपाल ने कहा कि हम S D M साहब से पूँछेंगे वो यदि बताएँगे तो माप होगी लेकिन लेखपाल जी ने एसडीएम साहब से कोई जानकारी नहीं ली और कार्य शुरू करवा दिया और अदालत के आदेशों का उल्लंघन किया

Share This Article
Leave a comment