नरेंद्र शुक्ला
पिहानी/हरदोई.. कोतवाली क्षेत्र में दो समुदायों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक तथाकथित हाफिज को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस बारे में बताया गया है कि पुलिस की सूझबूझ से 10 वीं मोहर्रम पर माहौल बिगड़ने से बच गया। पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बताया गया है कि आरोपित हाफिज निसार अहमद ने हिंदू समुदाय और शिया समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया के फेसबुक पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। इसका पता होते ही शिया समुदाय के लोग गुस्से में हो गए। उन्होंने की अभद्र टिप्पणी का स्क्रीन शॉट के साथ पिहानी कोतवाली पहुंच कर वहां शिकायत की।
शुक्रवार को 10 वीं मोहर्रम के मौके पर इस तरीके की आपत्तिजनक पोस्ट से शिया समुदाय में काफी गुस्सा है। साथ ही कई हिंदू संगठनों के लोगों ने भी आपत्ति जताई। शिया समुदाय के सैकड़ों लोग कोतवाली पर पहुंच गए और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
इस मामले में एसएचओ बेनी माधव त्रिपाठी ने माहौल बिगड़ता देखकर सूझबूझ से कम लिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शिकायत करने पहुंचे लोगों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस की इस सूझबूझ से शांतिपूर्वक तरीके से 10 वीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक टिप्पणी करने वाला तथाकथित हाफ़िज़ निसार अहमद मझिला थाने के मुजहा मजरा पारा का रहने वाला है। उसकी हाफ़िज़ की डिग्री की भी जांच की जाएगी। हाफ़िज़ निसार अहमद रहीमाबाद के बुलबुला खेड़ा की मस्जिद का इमाम बताया जा रहा है।