अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान कांवड़ यात्री की मौत, एक घायल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 71701 PM

नरेंद्र शुक्ला
हरदोई।

रविवार को कोतवाली पिहानी क्षेत्र के जरौना-कुंवरपुर वशिष्ठ के मध्य अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर किसान कावड़ यात्री की दबकर मौत हो गई व एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ शिल्पा कुमारी व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को कुंवरपुर से 60 कावड़ियों की कावड़ यात्रा शुरू हुई थी। 29 जुलाई को राजघाट से जल भरने के बाद जरौना व कुंवरपुर बसीठ के निकट कावड़ यात्रा ठहरी हुई थी। 30 जुलाई दिन रविवार को गोला गोकरननाथ शिव मंदिर जलाभिषेक करने के लिए कावड़ यात्री रवाना हुए। ट्रैक्टर में कांवड़ यात्रा की ट्रैक्टर में 2 ट्राली जुड़ी हुई थी। चलते ट्रैक्टर ट्राली पर कुंवर पुर बसीठ निवासी रामवीर पुत्र मैकू उम्र 45 वर्ष व अमरपाल पुत्र रामप्रसाद उम्र 30 वर्ष ने चढ़ने का प्रयास किया। किंतु पैर फिसलने के कारण रामवीर पुत्र मैकू नीचे गिर गया और ट्राली के पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अमरपाल पुत्र रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के रामवीर के दो बेटे और एक बेटी है।

Share This Article
Leave a comment