योगी सरकार ने नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम को दी मंजूरी-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 112

-आजादी के बाद पहली बार यूपी की योगी सरकार ने नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम को दी मंजूरी.उत्तर प्रदेश चित्रकूट उतर प्रदेश में पहली बार पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई माननीय मुख्यमंत्री वह उनकी कैबिनेट ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है जब उत्तर प्रदेश के पुलिस सुधार के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया गया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में पुलिस कमिश्नरी की व्यवस्था लागू करने की स्वीकृति दी गई. लखनऊ में पुलिस आयुक्त एडीजी रैंक का अधिकारी तैनात किया गया है एवं उनके साथ 02 ज्वाइंट सीपी आईजी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. लखनऊ में 01 डीसीपी रैंक का अधिकारी तैनात किया गया है और नोएडा में पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर रैंक का अधिकारी तैनात किया गया है एवं उनके साथ डीआईजी स्तर के 02 एडिशनल पुलिस आयुक्त तैनात किए गए हैं. नोएडा पुलिस कमिश्नरी हेतु 07 डीसीपी तैनात किए गए हैं. महिला सुरक्षा हेतु लखनऊ एवं गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नरी के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर की 1-1 महिला पुलिस अधीक्षक को विशेष रूप से तैनात किया गया है। यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लखनऊ एवं गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नरी के लिए पुलिस अधीक्षक की स्तर के 0101 अधिक अधिकारी अलग से तैनात किए गए हैं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी ने कहा कि पुलिस कमिश्नरी लागू होने से इस मार्ग एवं सेफ पुलिसिंग को बल मिलेगा और आमजन को बेहतर पुलिस व्यवस्था प्राप्त होगी इस व्यवस्था से मजिस्ट्रेट वादी एमके11 कानून स्वयं पुलिस कमिश्नरी के हाथ में आ गए हैं. यह व्यवस्था पहले कुछ राज्यों में जैसे जयपुर दिल्ली व महाराष्ट्र में पहले से लागू है इस व्यवस्था से पुलिस सलाह निरस्त कर सकती है जो पहले डीएम करते थे और पुलिस अब बड़े अधिकारी की जांच स्वयं कर सकती है अतः इस व्यवस्था से आमजन को न्याय मिलेगा तथा उनको अनुभूत होगी कि हां पुलिस व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment