National service Scheme इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
National service Scheme इकाई का विशेष शिविर का आयोजन
National service Scheme इकाई का विशेष शिविर का आयोजन

National service Scheme इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम मुराल्ला में आयोजित किया जाएगा

बड़वाह। जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातक महाविद्यालय बड़वाह की National service Scheme इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम मुराल्ला में दिनांक 08/01/2024 से 14/01/2024 तक आयोजित किया जाएगा ।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भोपाल मध्य प्रदेश और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दिशा निर्देशानुसार यह शिविर संस्था प्रमुख डॉ. मंगला ठाकुर के निर्देशन में और यह शिविर National service Scheme इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गोविंद वास्केल और प्रो. रजनी खेडेकर मार्गदर्शन में लगाया जा रहा है।

National service Scheme इकाई का विशेष शिविर का आयोजन
National service Scheme इकाई का विशेष शिविर का आयोजन

इस विशेष शिविर के मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय हरित कौर , पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान,डिजिटल भारत, कौशल भारत, पोलीथीन मुक्त अभियान,योग इस अवसर पर राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर ‘गंदगी और बीमारी के खिलाफ युवा’, ‘ग्रामीण पुनर्निर्माण के लिए युवा’, ‘पर्यावरण-विकास के लिए युवा’ और ‘जन साक्षरता के लिए युवा’, ‘युवा राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के लिए’।

‘जल संरक्षण प्रबंधन और बंजर भूमि विकास पर विशेष ध्यान देने के साथ सतत विकास के लिए युवा। शिक्षा और वयस्क शिक्षा छोटी अवधि के कार्यक्रम प्री-स्कूल शिक्षा कार्यक्रम; स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की सतत शिक्षा के कार्यक्रम, कमजोर वर्गों के समुदाय के लिए सहभागी सांप्रदायिकता, जातिवाद, क्षेत्रवाद, अस्पृश्यता, नशीली दवाओं के दुरुपयोग आदि जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन पर चर्चा सहित कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं के लिए अनौपचारिक शिक्षा और कानूनी साक्षरता, उपभोक्ता जागरूकता।

स्वच्छ भारत मिशन मतदाता जागरूकता। समाज सेवा के अंतर्गत श्रमदान, वृक्षारोपण, प्रौढ़ शिक्षा, स्वच्छता, रक्तदान, अल्प बचत, प्राथमिक उपचार आदि इस योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों को ग्रामीण बस्तियों और ग्रामों में समाज सेवा के कार्य करने होते है विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक अभिन्न अंग है।

युवाओं के लिए इसकी विशेष अपील है क्योंकि यह छात्रों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। राष्ट्रीय की सेवा करने पर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र मिलता है । इस शिविर के माध्यम से जन जागरूकता एवं जन चेतना अभियान चलाया जाएगा।

 

 सचिन शर्मा, मध्य प्रदेश बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkharbe

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – जैन मंदिर Barwah में पार्श्वनाथ विधान समाज बंधुओ द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया

Share This Article
Leave a comment