ट्रेन से गिरकर 5 लोगो की हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 147

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां समस्तीपुर -खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे फाटक संख्या 2 के पास गन्ना लदी एक बैलगाड़ी फंस गई थी इसी बीच समस्तीपुर से खगड़िया को जानेवाली 63348 सवारी गाड़ी तेज रफ्तार से क्रॉस कर रही थी।बैलगाड़ी के अगले हिस्से से कई बोगी के पायदान के पास खड़े यात्री रगड़ खाकर गिरते चले गए।इसमे 5 यात्री की मौत हो गयी है जबकि 2 लोगो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।रेलवे प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि जब गुमटी पर बैलगाड़ी फंसी हुई थी तब ट्रेन का सिग्नल कैसे मिल गया जिसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर लोगो के जान माल का नुकसान हुआ है।फिलहाल चारो तरफ चीख पुकार मचा हुआ है,कुछ मृतकों की अभी तक पहचान नही हो पाई है।रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल की तरफ कूच कर गए। वही अभी कोई भी अधिकारी कुछ बताने से परहेज़ कर रहे है ,कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ईख लदी हुई बैलगाड़ी जब शंकरपुर रेलवे फाटक के पास से गुजर रही थी उस समय रेलवे फाटक खुली हुई थी कही न कही देखा जाए तो रेलवे की बहुत बडी लापरवाही सामने आ रही है जिनके कारण आज 5 लोगो को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा

Share This Article
Leave a Comment