– सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नटेरन में 341 करोड़ 57लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
– मंच से जिला योजना मंडल के अधिकारी को लापरवाही भ्रष्टाचार के आरोप में किया सस्पेंड
– कागपुर में हेलीपैड से उतरकर सड़क मार्ग से पहुंचे नटेरन
– सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
– उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सभा में हुए शामिल
– विभिन्न योजनाओं की मंच से ही अधिकारियों को बुलवाकर की समीक्षा
– आईटीआई कॉलेज, सीएम राईज स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र आदि के शुभारंभ किया ऐलान
लोकेशन :: विदिशा
: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले की नटेरन पहुंचे हेलीकॉप्टर से कागपुर में बनाए हेलीपैड पर उतरे जहां से सड़क मार्ग से नटेरन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. सबसे पहले उन्होंने यहां बनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. उनकी पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण करने के साथ उन्होंने बताया कि देश और संविधान उन के माध्यम से चल रहा है उन्हें शत-शत नमन. सीएम राईज उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 341करोड़ 57 लाख रुपए के 7 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया शमशाबाद क्षेत्र की विधायक राजश्री सिंह ने अपने क्षेत्र में किए विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही साथ क्षेत्र में अन्य कार्यों की आवश्यकताओं को देखते हुए सीएम के सामने मांग भी रखी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने अपने उद्बोधन के दौरान विदिशा जिले में नटेरन सहित अन्य जगहों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रारंभ होने संबंधी जानकारी दी.बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से कार्यों को पूर्ण करने संबंधी जानकारी भी ली.उन्होंने मंच से कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अच्छा काम करेगा तो उसे कंधे पर बिठा लूंगा और गलत करते पकड़ा गया तो उसे कहीं का नहीं छोडूंगा. उन्होंने मंच से ही जिला योजना मंडल के अधिकारी महेंद्र नवैया को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग की पूर्व अधिकारी की लापरवाही की शिकायतें मिलने के बाद उनके खिलाफ भी जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए शादी सिंचाई विभाग के नवागत अधिकारी को जल्द से जल्द टेल क्षेत्र में पानी पहुंचा जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं. इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नए अंदाज में दिखाई दिए वह पूरे मंच पर घूम घूम कर जनता से सीधे रूबरू होते हुए बातचीत कर रहे थे