समस्तीपुर में मानव श्रृंखला के पूर्व संध्या पर समस्तीपुर चिनीमिल चौक से Dm के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया।
बिहार के समस्तीपुर शहर के चिनिमिल से समस्तीपुर समाहरणालय तक मानव श्रृंखला के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया ।समस्तीपुर के लोगो मे जागरूकता, समय और स्थान बताने के लिए समस्तीपुर Dm शशांक शुभंकर,समस्तीपुर Sp विकास वर्मन के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने हाथो में मशाल जूल्स लेकर समाहरणालय तक पहुचकर सभा मे तब्दील हो गया और 19 जन को होने वाले।मानव श्रृंखला के लिए जिला अधिकारियों, कर्मचारियों और जिला वाशियो से अपील की गई कि बढ़ चढ़ कर समय पर पहुचकर cm नीतीश कुमार के 7 निसचय के सफल होने के लिए मानव श्रृंखला का जो आयोजन किया गया उसे बिहार के लोग सफल बनायें इसके लिए Dm ने जिला वाशियो से अपील किए।