71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 27 at 1.12.27 PM

लखीमपुर खीरी रविवार को देश का 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य परेड व देशभक्ति विषयक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2020 01 27 at 1.12.26 PMजिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा ध्वजारोहण एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया। तत्पश्चात नागरिक पुलिस, पी०ए०सी०, एस०एस०बी०, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू०पी० 100, एन०सी०सी० की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। तदोउपरांत पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा .303 रायफल के इतिहास को बताते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से विदाई की घोषणा की गई।

WhatsApp Image 2020 01 27 at 1.12.25 PMइस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय खीरी द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा संबोधित किया गया। तत्पश्चात सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2020 01 27 at 1.12.26 PM 1बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

Share This Article
Leave a Comment