अब सुपौल भी बना शाहीनबाग-आँचलिक ख़बरें- नजीर आलम

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 289

NRC CAB NPR के विरोध में शाहीन बाग के तर्ज पे सुपौल जिले के बसबिट्टी रोड में अनिश्चितकालीन धरना पे जिले की सैकड़ो महिलाएं बैठ चुकी है।इन महिलाओं के समर्थन में इलाके के दर्जनों गण्यमान समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने भी धरने में बैठ इस काले कानून का विरोध किया । धरने के पहले दिन कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रामानी एनएसयूआई के प्रदेश सचिव साकिब इकबाल ।समाजसेबी मोहम्मद जमाल इस धरने में शामिल होने पहुचे । वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें को धरना के माध्यम से रखी वहीं धरना में इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। महिलाओं और छोटे बच्चे भी इस शान्तिपूर्ण धरने में गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया ।इस धरने में शायर अकमल बलरामपूरी सायरी ने अपनी शायरी के माध्यम में भी इस कानून के प्रति बिरोध दर्ज कराया।

Share This Article
Leave a Comment