●जिला जज सक्सेना का किया अभिनन्दन
झुंझुनू।स्थायी लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना का जिला एवं सत्र न्यायाधीश झालावाड़ स्थानान्तरण होने पर एडीआर भवन में सोमवार को विदाई समारोह में अभिनन्दन किया।स्थायी लोक अदालत सदस्य एडवोकेट जहीर मौहम्मद फारुकी ने स्वागत सम्बोधन दिया।कार्यक्रम संचालन महेश चन्द्र शर्मा ने जिला जज अतुल कुमार सक्सेना के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला जज अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि झुंझुनू उनके लिए नया नहीं था, उन्हे बेहद खुशी तब हुई जब वे उस कुर्सी पर बैठे जिस पर कभी उनके पिताश्री बैठते थे। उन्होने कहा कि झुंझुनू इसलिए यादगार बन गया है कि यहीं के कार्यकाल में उनके पुत्र सिद्धान्त सक्सेना न्यायिक अधिकारी बने। समारोह में उन्होंने ने कहा कि बार और बेंच एक-दूसरे के पूरक है।दोनों के बीच समन्वय जरुरी है।बार के सहयोग बिना बेंच और बेंच के सहयोग बिना बार का काम नहीं चल सकता।दोनों के बीच समन्वय से वादकारियों के हितों की रक्षा की जा सकती है। स्थानान्तरण एक सतत प्रकिया है,उनका 26 वर्ष के कार्यकाल में यह 20 वां स्थानांतरण है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया,एडवोकेट महेश चन्द्र शर्मा,अजीज अली खां,मनोज शर्मा,बिरजुसिंह शेखावत, सुशील कुमार जोशी,जितेन्द्र वैष्णव,दीपेन्द्र कुमार,इरशाद अली फारुकी,अमरपाल, दिलशाद,मौहम्मद फारुकी,अमित कुमार शर्मा,तारीक अली,लाल बहादुर जैन,भारत भुषण शर्मा,किरण बियाला,सुभाष चन्द्र शर्मा, स्थायी लोक अदालत सदस्य डॉ. डीएन तुलस्यान,जहीर मौहम्मद फारुकी,बलवंत सैनी सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।