कौशल प्रशिक्षण शिविर Bharat Scout Guide कार्यालय जिला मुख्यालय झुंझुनू पर आयोजित किया जाएगा
झुंझुनू:- राजस्थान राज्य Bharat Scout Guide जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि, कला कौशल प्रशिक्षण शिविर 17 मई से 25 जून तक Bharat Scout Guide कार्यालय जिला मुख्यालय झुंझुनू पर आयोजित किया जाएगा। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कला कौशल शिविर में सिलाई, नृत्य, पेंटिंग, ब्यूटीशियन, स्पोकन इंग्लिश, प्लास्टर ऑफ पेरिस खिलौने, राखी बनाना, सॉफ्ट टॉयज, पोर्टवर्क, वाद्य यंत्र, गीत संगीत, मेहंदी फोटो फ्रेम, कंप्यूटर आदि विषयों का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको द्वारा दिया जाएगा तथा प्रातःकालीन कक्षाओं में आत्म सुरक्षा के गुर, मार्शल आर्ट, घरेलू नुस्खे, योग व्यायाम, प्राणायाम, हैंडराइटिंग सुधार, सामान्य बीमारियों से बचाव, आपदा प्रबंधन ,फर्स्ट एड के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
सी. ओ. कलावत के अनुसार Bharat Scout Guide के लिए इस शिविर का शुल्क पूरे समय हेतु 150 रुपए व अन्य छात्र-छात्राओं हेतु 250 रुपए शुल्क रहेगा। लेकिन सीखने हेतु आवश्यक कच्ची सामग्री संभागी को स्वयं लेकर आनी होगी।
शिविर में महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं, शिविर समाप्ति पर सभी को कार्य दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। झुंझुनू जिले के विभिन्न स्थानों पर भी आयोजित होंगे अभिरुचि शिविर, जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मालियों के बगीची चिड़ावा, विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी भोड़की, जवाहर मेमोरियल स्कूल मानोता खुर्द, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झाझड़,ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में भी इसी प्रकार से कला कौशल एवं ग्रीष्मकालीन कला कौशल शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि बालक बालिकाओं को भविष्य जीवन हेतु आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाना ताकि वह अपने आने वाले समय में, भविष्य जीवन में अपने हुनर के माध्यम से अपनी आजीविका द्वारा जीविकोपार्जन कर सके साथ ही छात्र-छात्राओं में जो कौशल है उन्हें विकसित करने का कार्य किया जाएगा ।अभिरुचि शिविर हेतु पूर्व तैयारी सभी स्थानों पर कर ली गई है।
झुंझुनू से चंद्रकांत बांका
Visit Our Social Media Pages