Principal Dr Rishipal की अध्यक्षता में छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को पहचानने में 1 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read

Principal Dr Rishipal: आंतरिक ज्ञान और शालीनता हमें एक अच्छा जीवन जीने में मदद करते हैं

निसिंग:- बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में Principal Dr Rishipal की अध्यक्षता में “छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को पहचानने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला व पेरेंट्स टीचर मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों और 50 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम डॉ कुसुम विभागाध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग, डॉक्टर ममता रानी विभागाध्यक्षा, राजनीति शास्त्र विभाग व डॉक्टर अमनदीप कौर विभागाध्यक्षा, अर्थशास्त्र विभाग की देखरेख में तीनों विभागों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

Principal Dr Rishipal
Principal Dr Rishipal की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में एस.डी. कॉलेज पानीपत से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमारी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉक्टर संतोष ने अपने वक्तव्य में बताया कि जैसे एक ज्ञानवान और मेहनती माली अपने बगीचे के लिए जलवायु और आवश्यकता के हिसाब से पौधों का चयन और उनकी सही देखभाल के साथ सही समय पर फूल और फल लाने में मदद करता है वैसे ही माता-पिता और अध्यापक किसी भी छात्र-छात्रा के भीतर छुपी प्रतिभा के चिंगारी को पहचान कर उसे समाज और देश को जगमगाने का अवसर दे सकते हैं।

Principal Dr Rishipal ने बहुत ही सरल साधारण शब्दों में गांव और शहरों के उदाहरण देते हुए यही समझाया कि हमें अपनी जड़ों से जुड़कर रहते हुए आसमान को छूने का जज्बा रखना चाहिए। हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि डिग्रियां केवल हमारे नौकरी या व्यवसाय में काम आती है जबकि आंतरिक ज्ञान और शालीनता हमें एक अच्छा जीवन जीने में मदद करते हैं। वर्कशॉप में आए अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल Dr Rishipal ने अपने वक्तव्य में सभी का स्वागत करते हुए आजकल की युवा पीढ़ी को अपने पुराने या बड़ी पीढ़ी को सम्मान देते हुए नवाचार और आविष्कार करने का संदेश दिया।

Principal Dr Rishipal

Principal Dr Rishipal नें बताया कि कोई भी कॉलेज चाहे वह शहर में है या गांव में है वह अपने आप में छात्र को अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने में मदद करने का एक जरिया है। अभिभावक बैठक में Principal Dr Rishipal व समस्त स्टाफ ने उपस्थित सभी अभिभावकों से उनके विचार जाने व विद्यार्थियों को लेकर अपने अनुभव सांझा किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को अभिभावकों ने मित्रवत प्यार से प्रोत्साहित करना चाहिए। सभी अभिभावकों ने महाविद्यालय के परिवेश की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि उनके बच्चे इस कॉलेज के अच्छे माहौल में पढ़ाई कर रहे हैं।

निस्संदेह जनता कॉलेज कौल अपने इस उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल है। मंच का संचालन करते हुए डॉ. कुसुम ने अभिभावकों से भी निवेदन किया कि वह समय-समय पर कॉलेज में आकर न सिर्फ़ अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जाने बल्कि हमें और बेहतर समाज बनाने के बारे में सुझाव भी दें। अभिवावकों और प्राध्यापकों की मीटिंग में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ समाजोपयोगी कार्यक्रमों में भी शामिल होने और देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया गया। सफल कार्यक्रम की प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व गैर शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।

                                                                                                                                    निसिंग से जोगिंद्र सिंह

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment