मुख्यमंत्री का घर-घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजारोहण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 29

भोपाल में घर-घर तिरंगा अभियान अभियान अंतर्गत ऐतिहासिक जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर, गणमान्य साथियों के साथ ध्वजारोहण किया। और कहां मेरे भाइयों-बहनों, हम सब जानते हैं कि, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आजादी का यह 75वां वर्ष गांठ समारोह है, लेकिन भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब ने, भारत में भोपाल को विलय करने से मना कर दिया था। अनेक क्रांतिकारियों और नागरिकों ने भारत में भोपाल के विलीनीकरण के लिए, आंदोलन चलाया। इस आंदोलन में अनेक लोग शहीद हुए, मैं उन वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1 जून 1949 को भोपाल का भारत में विलय हो गया।
भोपाल के विलीनीकरण से पूर्व ही, भोपाल के इस ऐतिहासिक जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर क्रांतिकारियों ने तिरंगा फहराया था। आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि, हम सब अपने-अपने घरों और दुकानों पर भी तिरंगा फहरायेंगे। आप सभी तिरंगा फहरायें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, और देशभक्ति के भाव से भरकर राष्ट्र एवं, समाज के उत्थान के लिए कार्य करें।

Share This Article
Leave a comment