मध्य प्रदेश खरगोन के जंगलों में सागोन की लकड़ियों से धधक रही थी भट्टियां, आबकारी और वन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 19 at 24219 PM

हाथभट्टी मदिरा जप्त कर 6 प्रकरण दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार

मनोज जैन

मध्य प्रदेश, खरगोन: अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर जिला खरगोन के आदेश अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला खरगोन अभिषेक तिवारी के निर्देशन में वृत-बड़वाह में आबकारी एवं वन विभाग के संयुक्त दल द्वारा 19 जुलाई को अलसुबह बड़वाह वृत के ग्राम पलासिया, लोहदरा फाल्या कोदवार के जंगलों के आसपास तथा बारुल, सुलगांव में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं अड्डों पर दबिश दी गयी । उक्त कार्यवाही में बड़वाह के वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 06 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

WhatsApp Image 2023 07 19 at 24220 PM

उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 130 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की तथा लगभग 5500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया। जप्त मदिरा एवम सामग्री तथा बरामद सागोन का बाज़ार मूल्य लगभग 3,50,000 रुपये है।

उक्त कार्यवाही में वृत बड़वाह व सनावद के आबकारी स्टाफ, उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया तथा वन विभाग से डिप्टी रेंजर नरेंद्र सिंह मंडलोई के नेतृत्व में वन अमला शामिल रहा।

Share This Article
Leave a comment