मनीष गर्ग
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में एक ढाई साल की बच्ची गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. और जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही रस्सी के सहारे बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास जारी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के कजरी बरखेड़ा गांव में मंगलवार को ढाई साल की अस्मिता खेलते हुए, आंगन में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई. बताया जा रहा है कि, वह इस वक्त गड्ढे में लगभग 15 फीट नीचे है. घटना में पीड़ित बच्ची की पहचान अस्मिता के रूप में हुई है. जिस गड्ढे में अस्मिता गिरी है उसके पास उसका पिता बैठा हुआ है, और वह लगातार अपनी बेटी को कपड़े के गमछे से हवा पहुंचाने की कोशिश कर रहें हैं.
प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों से की फोन पर बात.
बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से फोन पर की बात, बच्ची को सकुशल बोरवेल से बाहर निकालने के लिए, युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने के दिए निर्देश।