Poor Tribals के घरौंदे उजाड़ने की तैयारी, प्रभावशाली लोगों द्वारा रचा जा रहा कुचक्र

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Poor Tribals के घरौंदे उजाड़ने की तैयारी
Poor Tribals के घरौंदे उजाड़ने की तैयारी

चित्रकूट ज़िले में प्रभावशाली लोगों द्वारा Poor Tribals के घरौंदे को गिराने के लिए कुचक्र रचा जा रहा है

चित्रकूट। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को छत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत गरीब लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर चित्रकूट ज़िले में प्रभावशाली लोगों द्वारा Poor Tribals के घरौंदे को गिराने के लिए कुचक्र रचा जा रहा है।

Poor Tribals के घरौंदे उजाड़ने की तैयारी
Poor Tribals के घरौंदे उजाड़ने की तैयारी

आपको बतादे कि सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत अकबरपुर(ब) के Poor Tribals लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्वी को सौंपकर यह अवगत कराया है कि विकास के नाम पर हम गरीब आदिवासी लोगों के घरौंदे को उजाड़ कर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा हम लोगों को बेघर किए जाने का काम किया जा रहा है जो हम लोगों के लिए बहुत ही दुखदाई है व कष्टदाई है।

Poor Tribals लोगों ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लिंक मार्ग बनाने के लिए पुराने मार्ग पर प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन कुछ सफेदपोश लोग अपनी क्रेशर व स्टोन मिलों को बचाने के लिए ठेकेदारों से मिलकर हम गरीब आदिवासी लोगों के घरों को उजाड़ने का कुचक्र रच रहे हैं।

हम Poor Tribals लोग लगभग 40 वर्षों से अपनी झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे है व मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं l जहां समय समय पर सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ दिया गया व बिजली एवं पानी की सुविधाएं दी गई है जिसमें रहकर हम लोगों द्वारा प्रत्येक चुनाव में वोट डालने का काम किया जा रहा है।

इसके बावजूद हम Poor Tribals लोगों के घरों को उजाड़कर नया लिंक रोड़ बनवाने का षडयंत्र भरतकूप क्षेत्र के क्रेशर मालिकों/स्टोन मिलों के मालिकों व सफेदपोश प्रभावशाली लोगो के द्वारा किया जा रहा है। गरीब आदिवासी लोगों ने मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई है कि हम गरीब आदिवासी लोग मेहनत मजदूरी करके अपने व अपने बाल बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं।

अगर हमारे घरों को उजाड़ दिया गया तो हम बेरोजगारी एवं भुखमरी के शिकार हो जायेंगे क्योंकि हम साधन विहीन मेहनतकश मजदूर हैं lगरीब आदिवासी लोगों ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि लिंक रोड़ बनवाने के लिए जो गोण्डा रामपुर माफ़ी से पूर्व में प्रस्तावित थी।

वहीं से लिंक रोड़ बनवाई जाय तथा हम लोगों के घरों व झुग्गी झोपड़ियों को रास्ता न बनवाया जाय व लिंक रोड़ की आड़ में हम गरीब आदिवासी मजदूरों का शोषण न किया जाए।  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपते समय गरीब आदिवासी महिला शांती, मुनिया, कविता, रूपा, मीरा, छोटकी, गीता, मुन्नी व सीमा सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं l

 

आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – दंगल में Wrestlers ने किया शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन

Share This Article
Leave a comment