Hanumangarh सांखू में रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Hanumangarh सांखू में रक्तदान शिविर एवं भंडारा
Hanumangarh सांखू में रक्तदान शिविर एवं भंडारा

Hanumangarh  सांखू के संयुक्त तत्वाधान में श्री रतन दास जी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर तृतीय रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन

झुंझुनू। समस्त ग्रामवासी Hanumangarh सांखू के संयुक्त तत्वाधान में श्री रतन दास जी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर तृतीय रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन 25 दिसंबर 2023 को सुबह 9:00 बजे से बालाजी मंदिर Hanumangarh में किया जा रहा है अतः आप अधिक से अधिक रक्तदान करें किसी की जान बचाने के लिए आपका रक्त काम आ सकता है।

यह कार्यक्रम आप हम एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक हेलमेट तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा झुंझुनूं,(चंद्रकांत बंका) पूर्व श्रीमती सांसद सन्तोष अहलावत ने बुहाना और सिंघाना लोकेशन के लिये नई 108 एम्बुलेंस की मांग के लिए मिशन निदेशक एनएचएम जयपुर को पत्र लिखा है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि बुहाना सिंघाना दोनों सूरजगढ़ विधानसभा के दो बड़े कस्बे है जो स्टेट और नेशनल हाईवे के नजदीक है जिस पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक है जिसके चलते सड़क दुर्घटना की आशंका के मध्यनजर तत्काल चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इन लोकेशन पर नई एम्बुलेंस की जरूरत है।

श्रीमती अहलावत ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी को भी दोनों लोकेशन पर नई गाड़ी के लिए निरंतर निदेशालय जयपुर में फॉलोअप करने का आह्वान किया।

 

चंद्रकांत बंका, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Guru Brahmananda महाराज ने जाति पाति को तोड़ मानव धर्म को अपनाने की दी शिक्षा:राजेश वैध

Share This Article
Leave a comment