केजरीवाल ने Corona योद्धा के परिवार को आज ₹1 करोड़ की सहायता राशि सौंपी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Corona warrior

हिंदू राव अस्पताल के CMO डॉ. अनिल वहाल कोविड ड्यूटी के दौरान Corona होने के कारण मृत्यु हो गई थी

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री राज कुमार आनंद ने शनिवार को कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान Corona की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले Corona योद्धा डॉ. अनिल वहल के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा।
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि हिंदू राव हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. अनिल वहाल, कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण अपने प्राण गवा दिए थे। उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा एक करोड़ की सहायता राशि सौंपी गई।
डॉ. अनिल कुमार वहल हिंदू राव हॉस्पिटल के एनेस्थीसिया विभाग में सीएमओ के तौर पर कार्यरत थे। अस्पताल में Corona से लड़ते हुए वह जिंदगी की जंग नहीं जीत पाए और 11 मई 2021 को उनकी मृत्यु हो गई।
Corona warrior
1981 से चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर रहते हुए उन्होंने SDN शाहदरा, कस्तूरबा अस्पताल दरियागंज व हिंदू राव अस्पताल में बतौर चिकित्सक अपनी सेवाएं दी और अपने मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार कायम किया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।
मंत्री ने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी।
स्वर्गीय अनिल वहल की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से दी गई यह राशि उनके परिवार की कुछ जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।
केजरीवाल सरकार Corona में जान गंवाने वाले परिवारों को आर्थिक मदद दे रही हैं, ताकि उनके परिजनों को अपने जीवन यापन और भविष्य को संवारने में मदद मिल सके। केजरीवाल सरकार की यह योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को आत्मविश्वास देती है कि दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है।

केजरीवाल सरकार एक-एक Corona योद्धा के परिवार के साथ खड़ी है और हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है : राज कुमार आनंद

समाज कल्याण मंत्री श्री राज कुमार आनंद ने कहा कि Corona के मुश्किल समय में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े दिल्ली के कई जाबाज लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बाकी लोगों की रक्षा की, हम महामारी से जंग लड़ने के उनके जज्बे को सलाम करते हैं।
राज कुमार आनंद 1
कोरोना महामारी के समय सेवा करते हुए कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के कई Corona योद्धाओं के परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है।
डॉ. अनिल ने चिकित्सा क्षेत्र में मरीजों के लिए फरिश्तों वाला काम किया है. किसी के जीवन को वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन परिवार की समस्याओं को कम ज़रूर किया जा सकता है
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment