JJTUniversity को पुरुष एवं महिला अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सोंपी है
झुंझुनू। JJTUniversity को इस बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय संघ (खेल मंत्रालय) ने राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित श्री JJTUniversity को राष्ट्रीय खेल कैलेंडर में इस वर्ष के आयोजन में पुरुष एवं महिला अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सोंपी है गौरतलब ह कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय को दो बड़ी जिम्मेदारी ताई कमांडो महिलाएं पुरुष ताई कमांडो साउथ एवं वेस्ट जोन एवं क्रिकेट पुरुष वर्ग की जिम्मेदारी दी गई थी।
जिसमें ताइक्वांडो पुरुष एवं महिला वर्ग साउथ एवं वेस्ट जोन का सफल आयोजन किया गया था जानकारी देते हुए JJTUniversity के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि अब नो जनवरी 2024 से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ऑल इंडिया ताई कमांडो का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें देश भर से लगभग 600 विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे यह प्रतियोगिता जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में होगी इसके बाद जनवरी माह में ग्रेपलिंग खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
29 जनवरी से 10 फरवरी तक नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान हरियाणा दिल्ली के खिलाड़ी भाग लेंगे इसी कड़ी में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 फरवरी को किया जाएगा जिसमें देश भर के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के तुरंत बाद ग्रेपलिंग ऑल इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जानकारी देते हुए JJTUniversity के प्रेसिडेंट डा.देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओ के आयोजन की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार व शारीरिक शिक्षा के अध्यक्ष डॉ. मनोज गोयल को सौंपी गई है प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. अजीत कासवान व मुख्य वित्त अधिकारी डा.अमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समितियों का गठन किया गया है।
जो संपूर्ण आयोजन की देखरेख भी करेंगी खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था JJTUniversity के प्रांगण में की गई है इस आयोजन की जिम्मेदारी सौंपने पर विश्वविद्यालय चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला एवम प्रेसिडेंट डॉक्टर देवेंद्र सिंह ढुल डॉ. मधु गुप्ता डॉ. अजीत कासवान ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ भारतीय (खेल मंत्रालय) का आभार व्यक्त किया है जिम्मेदारी के साथ पूरे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है ।
राष्ट्रहित सर्वोपरि- जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउटिंग – शेखावत
जैसलमेर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग का समापन समारोह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट नैनाराम जाणी के मुख्य आतिथ्य तथा राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत की अध्यक्षता एवं गीता आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र व्यास, सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर बाबू सिंह राजपुरोहित,संजय हर्ष रोवर लीडर, रमेश दत्त सुथार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुई।
समापन समारोह में रोवर रेंजर को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय हित सर्वोपरि रखना चाहिए एवं स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से देश, समाज के लिए योग्य नागरिक बनते हुए अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें।
इस अवसर पर गीता आश्रम के अध्यक्ष राजेंद्र व्यास ने जैसलमेर के इतिहास विकास पर गहनता से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवा को समर्थन सशक्त बनकर अपने आप को रचनात्मक कौशल विकास के कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा को निखार कर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। कैंप चीफ एवं राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पुराने 33 जिलों में से 31 जिलों की सहभागिता रही। जिसमें 91 रोवर्स,88 रेंजर्स,05 सर्विस रोवर रेंजर तथा 9 सदस्यीय संचालक दल की सहभागिता रही।
रोवर रेंजर ने सोनार का किला, पटवा हवेली, घंटियाली माता, गड़ीसर लेक, तनोट माता, भारत पाक बॉर्डर, लोंगेवाला, सम के धोरे ,खाबा फोर्ट, कुलधारा सहित विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करते हुए उनके ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सामरिक महत्व की जानकारी प्राप्त की तथा 60 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग कर जैसलमेर की जैव विविधता एवं प्रकृति का गहनता से अध्ययन किया ।
समापन समारोह अवसर पर अतिथियों द्वारा ट्रैकिंग में भाग लेने वाले सभी रोवर्स रेंजर्स को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर रोवर्स रेंजर्स के चेहरे खिलखिलाते नजर आए,सभी ने यहां की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,
सी.ओ. स्काउट झुंझुनू महेश कालावत ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन प्रातः काल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।इस दौरान प्रातः स्मरामि,नाम धुन,राम धुन गुरु वंदना, सरस्वती वंदना विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाओं का वाचन किया गया ।
कैंप फायर में रोवर रेंजर ने मचाई धूम
सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रात्रि में विशाल कैंप फायर कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे हुए रोवर रेंजर ने राजस्थानी गीतों पर मनमोहक एवं शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक लाजवाब बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, सी. ओ. गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर ऋतु शर्मा, सी. ओ. गाइड श्रीगंगानगर मोनिका यादव ,रोवर लीडर डॉ. विजेश, रोवर लीडर विक्की कुमार, घनश्याम सैनी, स्काउट प्रभारी जुगत सिंह सोलंकी, मदन सिंह, रेंजर लीडर हिमांशी जैन ,ट्विंकल मानावत, गिरिशा कुमारी, सर्विस रोवर नेमीचंद, मोहित राठौड़, इंद्रजीत शांतिलाल, राज्य पुरस्कार रोवर जसवंत पवार, भावना शर्मा, लाजवंती सहित सैकड़ो रोवर उपस्थित रहे ।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर बाबू सिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार प्रकट किया तथा सी. ओ. स्काउट झुंझुनूं महेश कालावत ने संचालन किया , ध्वजावतरण, राष्ट्रगान के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।
*पुरण सिंह शेखावत*
राज्य संगठन आयुक्त राजस्थान, जयपुर
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – DistrictCollector ने संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया