नरेंद्र शुक्ला
हरदोई : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कृषि तकनीक प्रबंध अभिकरण आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई। उन्होंने किसान फसल बीमा योजना के प्रतिनिधियों से कहा कि किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। किसान संगठनों से निरंतर संवाद स्थापित किया जाए। प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द बीमा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील व विकास खण्ड में किसानों की बैठक करायी जाए। बैठकों में किसानों को फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी जाए। कृषकों को उन्नत कृषि की जानकारी दी जाए। जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की ईकेवाईसी के कार्य मे तेजी लायी जाए। जनपद में निवास करने वाले प्रत्येक लाभार्थी की ईकेवाईसी सुनिश्चित की जाए। प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। किसानों को गोष्ठियों के माध्यम से जानकारी दी जाए। सभी लाभार्थियों की शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करायी जाए। पीएम कुसुम योजना में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर कृषकों को लाभान्वित किया जाए। एफपीओ के साथ नियमित बैठक की जाए। पराली प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनायी जाए। जनपद में खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देश दिया कि जनपद मुख्यालय में हर्बल गार्डेन विकसित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, लीड बैंक प्रबंधक अरविन्द रंजन व अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।