सिंगरौली (बैढ़न) शक्ति चेतना जनजागरण शिविर बैढन में किया जा रहा है जिसमें जय माता की जय गुरुवर की गुरुवर शक्ति के अपार शक्ति चेतना के सागर और अपने देशवासियों को माता शक्ति के प्रभाव से बहुत ही प्रभावित कर रहे हैं जिसमें लोगों की उत्सुकता बहुत ही अधिक बढ़ रही है जन जागरण शिविर दिनांक 8 फरवरी और 9 फरवरी को अपने बैढन में आयोजित किया गया है
गुरुवर की महिमा को देखते हुए बहुत ही लोग आकर्षित हो रहे जय माता की जय गुरुवर की यह शक्ति चेतना गुरुवर की महिमा का अपारशक्ति के साथ लोग जय माता की जय गुरुवर का गुणगान करते हुए गड़ाखाड बाजार से बैढन के लिए अभी हमारे गुरुवर जी प्रस्थान किए.

