-कंटेनर सहित भारी मात्रा में शराब जब्त-आंचलिक ख़बरें-बाबुल कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 58

https://youtu.be/nyxpYDPSWaI
सुपौल पुलिस और उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना पर एक कंटेनर से करीब दो सौ कार्टून से ऊपर शराब बरामद किया है।बताया गया कि गुप्त सूचना के तहत पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली गाँव के समीप ये करवाई की गई।डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापामारी में ये कार्रवाई किया है।बताया गया कि सड़क किनारे खड़े कंटेनर की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब भरा हुआ था ।कंटेनर को जब्त कर शराब की गिनती की जा रही है।हालांकि इस दौरान कंटेनर के चालक और खलासी भागने में सफल रहे ।इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है किसकी शराब थी और कौन इस अवैध कारोबार में संलिप्त है उसकी तहकीकात शुरू कर दी गई है।..

Share This Article
Leave a Comment