Transportation:83 वाहन चालकों से कुल 1,88,500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Transportation नियमों का उल्लंघन

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में transportation व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के अंर्तगत यातायात नियमों का उल्लघंन कर यात्रा करने वाले कुल 83 दो पहिया/चार पहिया वाहनों का कुल 1,88,500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

transportation

चैकिंग के दौरान प्रभारी transportation द्वारा वाहनों में लगे हूटर, सायरन,ब्लैक फिल्म हटवाये गये तथा मालवाहक वाहनों में सवारी भरकर चलने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त किये । नो-एण्ट्री का उल्लंघन करते हुये पाये जाने पर ट्रक को सीज किया गया। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर यात्रा करते समय दो पहिया पर हेलमेट,चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करें।

पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है ट्रैक्टर ट्राली एवं माल वाहनों से तीर्थयात्रियों का परिवहन कर रहे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी तथा किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो पाए इसीलिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि transportation नियमों का पालन करें।

                                                                                                                                 चित्रकूट से प्रमोद प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment