उप्र: जालौन में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से बदला लेने और उसे झूठे केस में फंसाने के लिए अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल पुलिस ने एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में महिला के बेटे को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों से बदला लेने और उनको मामले में फंसाने के लिए अपनी मां की हत्या कर दी थी. बीती 22 जुलाई को जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. मृतिका के परिजनों ने उसकी पुत्रवधू और उसके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए जालौन एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीती 20 जुलाई को मृतिका और उसकी पुत्रवधु के बीच विवाद हुआ था जिसपर मृतिका के पुत्र अरुण ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. जिस पर महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर थाने में अपने पति अरुण के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गुस्साए अरुण ने अपनी पत्नी और उसके पिता को फंसाने के लिए अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया और थाने पहुंचकर अपनी पत्नी और उसके तीन रिश्तेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया. मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर अरुण को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपनी मां की हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
उप्र : पत्नी को फंसाने के लिए मां की हत्या, गिरफ्तार

Leave a Comment
Leave a Comment
