Predatory Animals का नहीं थम रहा थम रहा आतंक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
aanchalikkhabre.com Predatory Animals e1706784008994

Predatory Animals ने कोलवा व खखरा गांव में पालतू गाय को अपना निवाला बना उसे मौत के घाट उतार दिया

मलिहाबाद, लखनऊ। माल क्षेत्र में पहली बार 2 जनवरी को कोलवा व खखरा गांव के मध्य Predatory Animals के पगचिन्ह ग्रामीणों ने देखें थे। जिसके बाद वनविभाग की टीम कांबिंग करने में जुट गयी थी। लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।

विगत 23 जनवरी की रात माल क्षेत्र के ग्राम पतौना निवासी नाहरप्रसाद की पालतू गाय को Predatory Animals ने गले पर हमला कर माँस को अपना निवाला बना उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसी प्रकार 30 जनवरी की बीती रात करीब 10 बजे ग्राम गंगाखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह की अहाते में बंधी दुधारू गाय को अपना निशाना हिंसक जानवर ने बनाया।

aanchalikkhabre.com Predatory Animals

Predatory Animals ने उसके गले पर हमला कर उसका मांस नोंचकर खा गया। गले पर हमला होने से गाय की मौत हो गयी। सूबह जब किसान ने देखा तो 8 गायों में से उसकी एक गाय मृत पड़ी थी। जिसकी जानकारी वनविभाग को दी गयी। वनविभाग की पहुंची टीम ने रटा रटाया जवाब देकर गाय का पोस्टमार्टम करा उसे दफनवा दिया। एक माह से क्षेत्र में हिंसक जानवर को लेकर दहशत का माहौल है। लोग अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे है।

 

संवाददाता, मलीहाबाद

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot Abhishek Anand की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक

Share This Article
Leave a comment