झुंझुनू।औद्योगिक क्षेत्र पिलानी पेट्रोलपंम्प के पास स्थित टैगोर पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय पिलानी का वार्षिकोत्सव सरगम 2020 एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को विद्यालय परिसर में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।विधालय के प्रबन्धक निर्देशक सत्यवीर जांगिड़ ने बताया की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झुंझुनू एसीएम सुश्री प्रतिभा पूनिया,जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू माध्यमिक अमर सिंह प्रचार,जिला शिक्षा अधिकारी चूरू डाइट रमेश पूनिया तथा अति विशिष्ट अतिथि चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा व तहसीलदार चिड़ावा ज्वाला सहाय मीणा होंगे।
टैगोर पब्लिक स्कूल पिलानी का वार्षिकोत्सव कल-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
