मतदान के लिए Voter को जागरूक कर, शत्-प्रतिशत मतदान की अपील
Madhya Pradesh News: कोई भी Voter छूटे नहीं, मतदान का यह क्रम टूटे नहीं को लेकर आज विधानसभा क्षेत्र सुसनेर में व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियां संचालित कर प्रत्येक Voter को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।
सुसनेर विधानसभा के गांव-गांव, शहर-शहर में युवा, बुजूर्ग, महिला, पुरूष मतदाताओं को 07 मई, मंगलवार को अपने घरों से निकलकर वोट देने का आव्हान् किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में Voter जागरूकता रैलियां निकालकर एवं घर-घर चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया।
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 37 हजार 260 मतदाता 307 मतदान केन्द्रों पर अपना वोट देंगे, मतदाताओं को लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजल, छांव, दवाईयां एवं अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई।
कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहें, इसके लिए कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह एवं स्वीप अध्यक्ष सह जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देशन मे निरंतर स्वीप गतिविधियां चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है।
नलखेड़ा से राजेंद्र सकलेचा
Visit Our Social Media Pages