पवन कुमार चौबे पु ० नि ० द्वारा गठित टीम द्वारा Mobile towers की मशीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Rajasthan: – विरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस , वृताधिकारी , वृत झुन्झुनू शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली झुन्झुनू पवन कुमार चौबे पु ० नि ० द्वारा गठित टीम द्वारा झुन्झुनू शहर में Mobile towers की मशीन चोरी करने के गिरोह का पर्दाफाश कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 20.03.2024 को परिवादी महेश शर्मा पुत्र गोपीचन्द शर्मा उम्र 40 साल जाति ब्राहम्ण निवासी पिचानवा थाना चिडावा जिला झुन्झुनू हाल RS. सिक्यूरिटी सुपरवाईजर चिडावा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं महेश शर्मा R. S. सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के पद पर कार्य करता हूँ।
टेक्नीसियन विनोद सिंह मोबाईल नं 9610444142 से फोन पर बताया कि IN 1028811 जय पब्लिक स्कूल इण्डस Mobile towers से दिनांक 20.03.24 को 2.55 AM के लगभग साईड डाउन होने का अर्लाम आया जाकर देखा तो एयरटेल के RRV 4418 B40 with CLAMP -4, (CN33692221 CN33692167 CN33692202 CN35634362) CPRICABLE – 4 SFP 10G4, RPU power connector 4, JUMPER22 / 32 JUMPER 22 / 22-8 / 8 EARTHING CABLE RET CABLE
4/4 कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। चोरी होने से कम्पनी को आर्थिक नुकसान हुआ है तथा दुरसंचार सेवा ठफ होने से जन सुविधा में व्यवधान हुआ है। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री रामचन्द्र मुआ 123 के जुम्मे किया गया।
पुलिस कार्यवाही विवरण : – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनू द्वारा अलग- अलग टीमों का गठन किया जाकर धरपकड़ हेतु प्रयास आरंभ किये गये । घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान अज्ञात चोरों का एक मोबाईल बरामद हुआ जिसके आधार पर तलाश प्रारंभ की गई , मुखबिर खास मामुर किये गये तथा टीम के सदस्यों को आरोपीगण के मसकन पर लगातार निगरानी हेतु नियुक्त किया गया ।
टीम के भरसक प्रयासों से दिनांक 03.05.2024 को आरोपी 01 कुलदीप पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कालू की ढाणी तन लोटीया थाना सूरजगढ़ जिला झुन्झुनू 02. अनूज ऊर्फ लीलू पुत्र स्व. हरीओम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी गौरीर थाना मेहाड़ा जिला नीमकाथाना को उनके मसकन पर दबिश दी जाकर , दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है ।
अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार मुलजिमान ने जिला झुन्झुनू में पांच स्थानों कस्बा झुन्झुनू , धनूरी, ग्राम रवां थाना पचेरी कलां, ग्राम अरडावता थाना चिडावा, ग्राम काकोड़ा थाना सूरजगढ़ से उक्त तरह की वारदात करना कबूल किया है । प्रकरण में गिरफतार आरोपीगण को पीसी रिमांड पर लिया जाकर चोरी सामान के बरामदगी के प्रयास किये जा रहें है । पूछ्ताछ से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
टीम का विवरण : –
1. पवन कुमार चौबे पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूंं
2. सुरेश कुमार रोलन उनि पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं
3. रामनिवास जाट उनि पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं
4. रामचन्द्र एचसी 123 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं 5. प्रवीण कुमार कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं
दिनेश
झुन्झुनू से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: पुलिस थाना Sultana द्वारा जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित 4 को किया गिरफ्तार