Election Commission of India के अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान एमपीएस एप के बारे में जानकारी दी गयी
चित्रकूट:- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु Election Commission of India के दिशा निर्देशानुसार 236- चित्रकूट विधानसभा एवं 237- मानिकपुर विधानसभा के सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि 20 मई 2024 को जनपद चित्रकूट में मतदान संपन्न होगा Election Commission of India द्वारा एमपीएस एप, मतदान प्रतिशत संकलन एप जो लागू किया गया है उसी के अनुसार मतदान प्रक्रिया की जानकारी एप के माध्यम से मोबाइल पर डाउनलोड करके दिया जाना है उन्होंने कहा कि एआरओ द्वारा रजिस्ट्रेशन सेक्टर मजिस्ट्रेट का किया जाएगा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे, इसको अच्छी तरह से आप लोग समझ ले ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो,
आप लोग गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेकर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएंगे मतदान के एक दिन पूर्व जब पोलिंग पार्टियां रवाना होगी तो आप सभी बूथों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं को देखेंगे अगर कोई समस्या है तो तत्काल उसका निस्तारण कराएंगे, उन्होंने कहा कि जो Election Commission of India द्वारा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए बुकलेट दी गई है उसका अच्छी तरह से आप लोग अध्ययन करें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन, वैलेट यूनिट, वीवी पैट, कंट्रोल यूनिट, मशीनों का सीरियल नंबरों का मिलान करना, मत पत्र कृम, पोलिंग पार्टियों निर्धारित वाहनों से रवानगी, मशीनों की सीलिंग, मशीनों का रखरखाव, मांक पोल, वोटिंग कंपार्टमेंट, सीआरसी करना, वास्तविक मतदान प्रारंभ होने से पहले, वीवी पैट बैटरी बदलना, वीवी पैट बदलना, सीयू को पावर ऑफ करना, ग्रीन पेपर की सीलिंग, वास्तविक मतदान की सीलिंग,
एबी सीलिंग, मतदाता पर्ची, क्लोज बटन दबाना, मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियां, एएसडी मतदाता, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता द्वारा मत देने से इंकार करना, प्रांक्सी द्वारा मतदान, आयु के संबंध में आपत्ति, मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन, दृष्टिबाधित एवं आसक्त मतदाताओं के संबंध में, पोस्टल बैलेट, पीवी, ईडीसी, पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों विधानसभा के जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- आगामी Loksabha Election-2024को निष्पक्ष संपूर्ण कराने के लिए की गई बैठक