Lok Sabha Election चित्रकूट: आज दिनाँक 21.03.024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी Lok Sabha Election-2024 का जनपद में पांचवें चरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 236- चित्रकूट विधानसभा के जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के जागरूकता एवं प्रशिक्षण के बारे में चरणबद्ध तरीके से सामान्य प्रशिक्षण दिया गया।
जोनल/ सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के बारे में सामान्य प्रशिक्षण दिया गया
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में मतदेय स्थल पर पहुंचने के उपरांत की जाने वाली व्यवस्था,चेक लिस्ट, मतदान के पूर्व तैयारी, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति , मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति,मांकपोल, मतदान प्रक्रिया, पीठासीन की डायरी, 17 ए, 17 सी आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्होंने कहा कि कोई समस्या होती है तो पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट ही पहुंचेगी इस लिए कोई भी सामान्य बातें बताई जा रही हैं उसे ध्यान से देखें व सुनें।
उन्होंने कहा जो Lok Sabha Election आयोग का दिशा निर्देश की गाइड लाइन दी गई है उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर ले, चुनाव के दौरान मतदान कार्मिक बूथों पर ही रहेंगे कहा कि मतदान शुरू होने पर दो-दो घंटे पर रिपोर्ट जानी चाहिए एवं कहा कि जब बूथों पर जाए तो पीठासीन रजिस्टर को भी देखें। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीठासीन के द्वारा कोई समस्या की सूचना मिले तो वह तत्काल पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मत पत्र लेखा 17 ए, 17 सी को सही से भरे जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मशीन खराब हो गई हो तो प्रोटोकॉल के अनुसार व चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बदलें । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है वहीं पर मशीन जमा होगी । उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों / जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि जब तक मशीन जमा नहीं होती तब तक कोई भी व्यक्ति मशीनों को छोड़कर नहीं जा सकता इसे चुनाव आयोग गंभीरता पूर्वक लेता है इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जब तक मशीन न जमा हो जाए उसे छोड़कर कहीं न जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह ने जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी आप लोगों के साथ लगाए गए हैं वह आपके साथ निरंतर रहकर क्षेत्र पर भ्रमणशील रहेंगे कम समय में ज्यादा से ज्यादा आउटपुट दे, आप लोग फील्ड के मुख्य कर्ताधर्ता है शेष कर्मचारी आपके सहयोगी है उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराना है निर्वाचन प्रक्रिया कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है जब आप क्षेत्र में भ्रमण पर जाएं तो पुलिस फोर्स के साथ ही जाए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सेक्टर मजिस्ट्रेट की ही होती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, डी सी मनरेगा धर्मजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक राजकुमार एवं प्रशिक्षण कर्ता साकेत बिहारी शुक्ला सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
SP चित्रकूट की अध्यक्षता में आगामी Lok Sabha Election-2024 व त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत राघव प्रेक्षागार में बैठक का आयोजन किया गया
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में आगामी Lok Sabha Election व होली त्योहार के दृष्टिगत सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
महोदय द्वारा Lok Sabha Election में गढ़बड़ी फैलाने वालों आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध कराने हेतु बताया गया तथा, संमन/ वारंट तामिला, क्रिटिकल व वल्नरेबुल मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें,अवैध शस्त्र फैक्ट्री,लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराने के लिए गंभीरता से कार्य करें होली त्यौहार से पहले असलहा लगभग 80% जमा कराए, थानों में पीस कमेटी की बैठक कर शासन के दिशा निर्देश से अवगत कराये तथा केन्द्रीय फोर्स के साथ एरिया डोमनेशन कर लोगो को निर्भीक एवं स्वतंत्र वोटिग करने हेतु बताये। इस गोष्ठी पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी नगर राम कमल,क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहें।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre